ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा ने भी अपनाया कैज्युअल लुक

ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना जैसी कई एक्ट्रेस इस वीक अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, देखिए पूरी लिस्ट-
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 18 Sep 2018, 10:09 IST

तो हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों ने अपने एयरपोर्ट लुक्स को जमकर फ्लॉन्ट किया। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना जैसी कई अभिनेत्रियाँ इस सप्ताह अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, देखिए पूरी लिस्ट-

1 अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का यह ऑल व्हाइट लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है और अनुष्का ने इसे कैरी भी बहुत अच्छी तरह किया है। व्हाइट प्लेन लूज़ शर्ट जिस पर ब्लैक प्रिंट्स है, इसके साथ अनुष्का ने व्हाइट पलाज़ो कैरी किया है। ब्लैक फ्लैट्स और ब्लैक स्लिंग बैग इनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा है। मिडिल पार्टेड हेयर बन और बिग राउंड गोल्डन इयरिंग भी इस लुक के साथ खूब जंच रही है।

2 श्रद्धा कपूर

तान्या घरवी ने श्रद्धा कपूर के इस एयरपोर्ट लुक को बहुत सिंपल और कैज्युअल रखा। मल्टी-कलर्ड शॉर्ट टॉप के साथ श्रद्धा ने मैच किया डार्क ब्लू डेनिम। डार्क पिंक शेड के ग्लासेज़ और स्पोर्ट्स शूज़ इस लुक को सिंपल, स्टाइलिश और कैज्युअल टच दे रहे हैं।

3 ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना भी इस सप्ताह एयरपोर्ट पर अपने कैज्युअल अंदाज़ में दिखीं। व्हाइट प्लेन इनर टॉप और Rigged-jeans के साथ उन्होंने लॉन्ग शर्ट स्टाइल स्टार प्रिंटेड जैकेट कैरी किया। गले में गोल्डन चेन और पैरों में सिम्पल ब्लैक फ्लैट्स के साथ ट्विंकल ने बालों को खुला रखा और सनग्लास्सेज़ भी लगाए।

4 परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने भी ब्लैक वाइड लेंथ के डेनिम के साथ कैरी किया लॉन्ग वी-नैक स्टाइल का शर्ट। हाथ में येलो-ब्लैक  बैग और सनग्लासेज़ इनकी एसेसरीज़ थीं। पाँव में इंडियन स्टाइल जूती और कलर्ड हेयर्स परिणीति पर बहुत अच्छा लग रहा था।

5 हुमा कुरैशी

ब्लैक टॉप, ब्लैक डेनिम जीन्स और ब्लैक शूज़ के साथ यह ग्रीन रंग का मल्टी-पैचेज़ वाला जैकेट काफी स्टाइलिश नज़र आ रहा है। मोहित राय के इस जैकेट के साथ हुमा ने बिग राउंड सिल्वर इयरिंग और ब्लैक शेड्स कैरी किये हैं।

6 ऐश्वर्या राय बच्चन

ये हैं मिस परफेक्ट ऐश्वर्या राय बच्चन जो अपने हर लुक में हमेशा परफेक्ट लगती हैं। सिंपल कैज्युअल डेनिम और व्हाइट इनर टॉप के साथ ऐश्वर्या ने कैरी की रॉ मैंगो का यह खूबसूरत ब्लू ब्लेज़र। पैरों में बैलीज़ और साथ में ब्लैक ओपन स्टाइल हैण्डबैग था कलर्ड हेयर्स और इनके सनग्लासेज़ भी ऐश्वर्या पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।

7 ईशा गुप्ता

वरुण रहेजा के Azotiique ब्रैंड के कलेक्शन से ईशा गुप्ता ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना यह सुपर कैज्युअल ग्रीन क्रॉप-टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट्स, जिसके साथ उन्होंने अपनाया नो-मेकअप लुक। रीडिंग ग्लासेज़ और खुले बालों में ईशा बहुत ही फ्रेश नज़र आ रही हैं।

Best airport looks Aishwarya Rai Bahchan Parineeti Chopra Anushka Sharma Esha Gupta Shraddha Kapoor Twinkle Khanna ऐश्वर्या राय बच्चन श्रद्धा कपूर अनुष्का शर्मा ईशा गुप्ता बेस्ट एअरपोर्ट लुक्स