herzindagi

Super Stree: फैशन डिज़ाइनर संध्या रमन से खास बातचीत

फैशन डिज़ाइनर संध्या रमन उन सुपर स्त्री में से एक हैं जो भारतीय महिलाओं के लिए मिसाल हैं। पिछले 30 सालों से इनके डिज़ाइनर आउटफिट इंडियन कल्चर की पहचान बन चुके हैं।

Inna Khosla

Updated:- 2019-03-15, 19:58 IST

फैशन डिज़ाइनर संध्या रमन उन सुपर स्त्री में से एक हैं जो भारतीय महिलाओं के लिए मिसाल हैं। पिछले 30 सालों से इनके डिज़ाइनर आउटफिट इंडियन कल्चर की पहचान बन चुके हैं। इनके डिज़ाइन किये हुए कपड़ों से ना सिर्फ संध्या रमन को कामयाबी मिली है बल्कि भारत के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े राज्य में काम करने वाले कारीगरों को रोज़गार भी मिला है। इतना ही नहीं संध्या रमन में समाज में अपनी पहचान तो बनायी ही है साथ ही समाज को आगे बढ़ाने की उनकी सोच से भी आने वाली पीढी को काफी मदद मिली है।

संध्या रमन नेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन के पहले बैच से पास आउट हैं। बचपन से ही डांस की शौकीन संध्या रमन ने जब इंस्टीट्यूट में कपड़े डिज़ाइन करना सीखा तो उनका ध्यान बार-बार डांस कॉस्ट्यूम अपनी तरफ खींचते। यही वजह थी कि ना सिर्फ उनके करियर की शुरुआत इस तरह के आउटफिट को डिज़ाइन करते हुए हुई बल्कि अब तो वो इंटरनेशनल फेमस डांसर्स के लिए भी कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।