अगर दिवाली पर आपका सिंपल सूट पहनने का मन कर रहा हैं तो आप हैवी इयररिंग्स और मांगटीका के साथ अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।
Updated:- 2019-10-22, 12:15 IST
सिर्फ ट्रेडिशनल और सुंदर कपड़े ही आपकी खूबसूरती नहीं बढ़ाते है, बल्कि ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देतेे है। इस दिवाली अगर आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो सिंपल ड्रेस के साथ ये ट्रेडिशनल गहने पहनें। जी हां क्या आपने अपने लिए दिवाली के लिए ड्रेस पसंद कर ली है? लेकिन आपकी खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेसेस बिना ज्वैलरी के अधूरी होती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए आपको कुछ खूबसूरत ज्वैलरी की जरूरत होती है।
हालांकि बहुत सारी ज्वैलरी विकल्प उपलब्ध हैं। आपके आउटफिट और अपनी पसंद के आधार पर, आप झुमका, मांगटीका, चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे और आपको स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में हेल्प करेंगे। आप चाहे तो कुर्ते को गोल्डन या सिल्वर चांदबाली के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप सिंपल सूट पहनने का मन बना रही हैं तो हैवी इयररिंग्स और मांगटीका के साथ अपने लुक को बढ़ा सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ ज्वैलरी के डिजाइन इस वीडियो के माध्यम से देखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।