सावन का महीना हो और मेहंदी की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस महीने में कई सारे त्योहार सामने आते हैं। तीज, शिवरात्रि, रक्षा बंधन, नाग पंचमी और भी बहुत कुछ। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग त्योहार मनाए जाते हैं और ऐसे में मेहंदी लगाने की मान्यता बहुत है। इंटरनेट पर आप तरह-तरह की डिजाइन्स देख लेते हैं, लेकिन जब लगाने की बारी आती है तो अधिकतर लोगों से ठीक से कोन भी नहीं पकड़ते बनता।
ऐसे में क्यों न कुछ ऐसी मेहंदी टिप्स और ट्रिक्स की बात कर ली जाए जो आप लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हों और आपकी मेहंदी सबसे अलग लगे। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रिक्स।