नवरात्रि के 9 दिन अब खत्म हो गए हैं और दशहरा भी बीत गया है। वैसे तो इस बार नवरात्रि और दशहरा बहुत ही सादगी से आया और चला गया। न ही बहुत ज्यादा हंगामा और न ही लोगों का जमावड़ा। हर साल बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स दुर्गा पूजा मनाते थे और एकजुट होते थे, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। कोविड-19 के कारण सभी ने खुद को भीड़-भाड़ से दूर रखा है। अधिकतर सेलेब्स ने खूबसूरत मैसेजेस के तौर पर लोगों को दशहरे की बधाइयां दीं।
ऐसे में सिर्फ कुछ ही सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर इस साल के दशहरा की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि इस साल कैसा रहा कुछ सेलेब्स का लुक।