हर साल की तरह इस बार भी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दिवाली के मौके पर एक पार्टी दी। भारतीय टेलीविजन की मल्लिका एकता की पार्टी में बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सोनक्षी सिन्हा दिखी जिन्होंने फैशन डिजाइनर वरुण बहल की ड्रेस पहनी। सोनम कपूर और सारा अली खान भी पार्टी में शामिल हुई। दोनों ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की ड्रेस पहनी थी। पार्टी में शामिल कृति सेनन ने फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा की ड्रेस पहनी। इस ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर चोली के साथ लहंगा में कृति ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लगी। भूमि पेडनेकर ने फैशन डिजाइनर निखिल थम्पी द्वारा बनी white और गोल्डन अनारकली के साथ गोल्डन पट्टी वाला दुपट्टा पहना। मोनी रॉय ने फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा की ड्रेस पहनी और सोनली बेद्रें ने रोहित बाल की बनी ड्रेस पहनी इसके अलावा पार्टी में आई, शमिता शेट्टी ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता की बनी जैकेट वाली ड्रेस पहनी।
एकता कपूर दिवाली bash में चमके सितारे
हर साल की तरह इस बार भी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दिवाली के मौके पर एक पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।