मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी शो स्टॉपर रहीं कटरीना कैफ ने जहां 5 दिवसीय लैक्मे फैशन वीक 2019 के पहले दिन की शुरुआत धमाकेदार की वहीं, शो के आगे के हिस्से में रैंप पर नजर आए इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीजा हेडन। अपनी फियरलेस क्रिकेट और बिंदास अंदाज के लिए फैंस के बीच मशहूर हार्दिक पंड्या ने मशहूर फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैंप वॉक किया। हार्दिक ने मरून कलर का शाइनी ओवरकोट पहन रखा था जिसे उन्होंने मैचिंग कलर के कॉटन पैंट्स और शाइनी शूज के साथ टीमअप कर पहना था। अमित अग्रवाल के इस कलेक्शन का नाम था flux और हार्दिक पंड्या के साथ ही बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीजा हेडेन भी अमित के लिए शो स्टॉपर बनीं।
Lakme Fashion Week: रैंप पर कटरीना, लीजा समेत कई सेलेब्रिटीज ने बिखेरे जलवे, देखें वीडियो
लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर दिखा कैटरीना का जादू, मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए लहंगे ने जीत लिया सबका दिल।