हिंदू वेडिंग में दुल्हन की ब्राइडल ड्रेस का रंग आमतौर पर लाल होता है, इस रंग को प्रेम और सुहाग का प्रतीक माना गया है। हालांकि, वक्त और बदलते फैशन के साथ-साथ महिलाओं की पसंद भी बदली है और अब अपने वेडिंग फंक्शन के लिए ब्राइड्स लाल, गुलाबी और नारंगी रंग की जगह दूसरे रंगों को भी महत्व देने लगी हैं। इन रंगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग क्रीम है।
सेलिब्रिटीज को भी अपनी शादी में इस रंग के वेडिंग आउटफिट्स में देखा गया है। 14 अगस्त को अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी हुई है और अपनी शादी में उन्होंने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई खूबसूरत क्रीम कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी पहनी थी।
वैसे केवल रिया कपूर ही नहीं बल्कि और भी कई सेलिब्रिटीज हैं, जिनके क्रीम वेडिंग लुक से आप भी अपने वेडिंग आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती हैं। चलिए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।