मुम्बई में एक फैशन मैगज़ीन की अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का मोस्ट ग्लैमरस अवतार नज़र आया। कैटरीना कैफ से लेकर कंगना रनाउट, मल्लिका शेरावत जाह्नवी कपूर जैसी हर बड़ी हीरोइन अपने अल्ट्रा ग्लैमरस अवतार में नज़र आयीं। इस अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ज्यादातर हीरोइन्स ने रेड, ब्लैक और गोल्डन कलर के ग्लैमरस आउटफिट पहनें थे।
फैशन मैगज़ीन के रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड एक्ट्रेस का मोस्ट ग्लैमरस अवतार
- Inna Khosla
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 01 Aug 2018, 16:08 IST
1 जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अवतार
फिल्म धड़क सक्सेस के बाद जाह्नवी कपूर की ये फर्स्ट अवार्ड नाइट थी। इस रेड कार्पेट वॉक के लिए जाह्नवी कपूर को सोनम कपूर की बहन रिआ कपूर ने स्टाइल किया था। जाह्नवी कपूर ने जो ग्लैमरस ट्यूब गाउन पहना है ये राल्फ एंड रुसो का डिज़ाइनर गाउन है।
10 नुसरत भरुचा
फिल्म प्यार का पंचनामा से फैंस का दिल जीत चुकी नुसरत भरुचा भी ग्लैमरस अवतार में इस अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर नज़र आयीं।
11 विद्या बालन और शबाना आज़मी
विद्या बालन वोग अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर की साड़ी पहने दिखी उन्होंने शबाना आज़मी के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाये।
इस साल वोग अवार्ड नाइट में स्टार्स का ग्लैमरस लुक एक बार फिर से उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा। लेकिन ये साल शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए सबसे यादगार रहा क्योंकि शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान को वोग मैगज़ीन का कवर पेज लॉन्च किया जिस पर उनकी बेटी को इस बार फीचर किया गया था।
2 कैटरीना कैफ और कंगना रनाउत
अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर कंगना रनाउत सबसे हॉट और ग्लैमरस नज़र आयीं। फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के रेड कलर ट्यूब गाउन कंगना रनाउत बहुत ही स्टाइलिश लग रही थी। कंगना ने गले में सिर्फ नेकलेस पहना था। कैटरीना कैफ भी वोग मैगज़ीन की अवार्ड नाइट पर रेड कलर के स्लिट गाउन में ही दिखी जिसे इंटरनेशनल डिज़ाइनर Ong Oaj Pairam ने डिज़ाइन किया था।
3 मल्लिका शेरावत नोरा फतेही
मल्लिका शेरावत gucci ब्रेंड की प्लेटिड शॉर्ट ड्रेस में दिखी और उनका ये लुक एक बार फिर उनके फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहा। इन दिनों फिल्म परमाणु के गाने से बॉलीवुड की हॉट आइटम गर्ल नोरा फतेही लाइमलाइट में हैं और इस अवार्ड नाइट पर भी वो जिस ग्लैमरस अवतार में दिखी हैं वो भी काफी हॉट था। वैसे नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर भी इन दिनों काफी खुश हैं।
4 सोनाक्षी सिन्हा और डेज़ी शाह
सोनाक्षी सिन्हा का गोल्डन गाउन तो ग्लैमरस है ही लेकिन ये गाउन सोनाक्षी को काफी स्लिम लुक भी दे रहा है। सोनाक्षी सिन्हा का हेयरस्टाइल और मेकअप भी इस लुक के लिए परफेक्ट है। सलमान खान की हीरोइन डेज़ी शाह भी इस अवार्ड नाइट पर नज़र आयीं। डेज़ी शाह ने ट्यूब गाउन पहना था और उनका ये प्रिंसेस लुक इस अवार्ड नाइट के लिए परफेक्ट था।
5 दीया मिर्जा और यामी गौतम
दीया मिर्जा और यामी गौतम का ये रेड ग्लैमरस अवतार बहुत ही स्टाइलिश था। यामी गौतम ने इंटरनेश्ल ब्रेंड एलिना अखमदुल्लीना का डिज़ाइनर फॉर्मल सूट पहना था। रेड कलर का ये सूट यामी को काफी एलीगेंट लुक दे रहा था। दीया मिर्जा इस अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर रेड कलर का स्लिट गाउन पहनकर पहुंची ये गाउन फैशन डिज़ाइनर निखिल थंप्पी ने डिज़ाइन किया था।
6 चित्रांगदा सिंह और ईशा गुप्ता
बॉलीवुड की सुपरहॉट, स्टाइलिश और स्टनिंग चित्रांगदा सिंह शॉर्ट हेयर के साथ ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर स्टाइल मारती दिखीं। ईशा गुप्ता ने बॉडी हगिंग वन ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जो उन्हे स्लिम लुक दे रहा था।
7 नेहा धूपिया-अंगद और ज़हीर खान-सागरिका
अवार्ड नाइट पर नेहा धूपिया अपने एक्टर पति अंगद बेदी के साथ ही पहुंती। नेहा ने इस इडियन आउटफिट को भी स्टाइल के साथ कैरी किया था और उनके हसबैंड अंगद इस इंडो वेस्टर्न आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रहे थे। क्रिकेटर ज़हीर खान भी इस अवार्ड नाइट में अपनी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका से साथ पहुंचे।
8 सैफ अली खान और अली फैज़ल
इन दिनों सैफ अली खान अपनी वेब सीरिज़ को लेकर चर्चा में हैं उनका ये डेशिंग लुक इस अवार्ड नाइट में सबसे ज्यादा एप्रिशिएट किया गया। रिचा चड्डा भी इस अवार्ड पर नज़र आयीं वो रेड कार्पेट पर अली फैज़ल के साथ पिक्चर्स क्लिक करवा रही थी।
9 रवीना टंडन और सोनल चौहान
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन इस अवार्ड नाइट मे स्टाइलिश लुक में आयीं। ग्लिटरी गाउन वाला ये ऑफ शोल्डर गाउन रवीना को हॉट लुक दे रहा था। हालांकि सोनम चौहान काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्मों से गायब हैं लेकिन इस अवार्ड नाइट में वो जिस ग्लैमरस अवतार में दिखीं उसे देखने के बाद उनके फैंस उन्हें दोबारा फिल्मों में भी जरुर देखना चाहेंगें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।