लड़कियां अपने हैंड बैग से बहुत प्यार करती हैं, इसमें वो सभी चीज़े रखती हैं जो उन्हें पूरे दिन में काम आते हैं। कोई पॉकेट परफ्यूम रखता है तो किसी के पास होती हैं ढेरों चोकलेट्स! वैसे, आपको बता दें कि ऐसा आप और हम ही नहीं अभिनेत्रियाँ भी करती हैं। जी हाँ, वो भी अपने हैण्ड बैग में इस तरह की चीज़ें रखती हैं, कुछ तो ऐसी भी हैं जिनका बैग सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स से भरा हुआ होता है।
पिछले दिनों हम कई अभिनेत्रियों से मिले, कुछ बॉलीवुड में अपना नाम कम रही हैं और कुछ टीवी के छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखा रही हैं। आइये आपको भी बतातें हैं कि नेहा धूपिया से लेकर चित्रांगदा सिंह, तापसी पन्नू और इशिता दत्ता के हैण्ड बैग में क्या-क्या होता है।