लिसा हेडन बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 3 और क्वीन करने के बाद सिल्वर स्क्रीन की कॉमेडी ड्रामा क्वीन बन चुकी हैं। उनके ग्लैमरस लुक की बात करें या फैशन की ये इतने रिस्की हैं कि जो इन्हें एक बार देख ले उसकी निगाहें इन्ही पर थम जाती हैं और लिसा का फैशन आम लड़कियों तो छोड़िये बॉलीवुड हिरोइन्स के लिए भी काफी रिस्की है।
रिस्की फैशन को कैसे कैरी करते हैं ये फैशन टिप्स आप लिसा हेडन से ले सकती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड की क्रेज़ी फैन हैं और बीटाउन एक्ट्रेसिस के तरह आपको भी स्टाइलिश ग्लैमरस और फैशनेबल दिखना पसंद है तो आप लिसा हेडन के रिस्की फैशन को फोलो कर सकती हैं। वैसे लिसा हेडन का फैशन तोबा तोबा बेहद हॉट है।