अनुष्का का स्टाइलिश येलो जैकेट और हिना ख़ान का टशन एयरपोर्ट लुक्स में देखिए

हमारी एक्ट्रेसेस हर चीज़ में वैरायटी लाती रहती हैं कभी स्टाइलिश आउटफिट तो कभी बिलकुल कैज्यूअल लुक को फ्लॉन्ट करती हैं।
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 26 Nov 2018, 12:11 IST

अपने हर लुक के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ खासा मेहनत करती हैं। अब वो कोई रेड कारपेट हो, हाउस पार्टी हो या फिर एयरपोर्ट लुक ही क्यों ना हो। लेकीन हमारी एक्ट्रेसेज़ इसमें भी वैरायटी लाती रहती हैं कभी स्टाइलिश आउटफिट तो कभी बिलकुल कैज्यूअल लुक को फ्लॉन्ट करती हैं। इस सप्ताह भी कुछ ऐसा ही कॉम्बिनेशन देखने मिला, देखिये एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की पूरी लिस्ट-

1 कृति सेनोन

कृति सेनोन इस सप्ताह हमें बिलकुल फ्रेश लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दी। ब्लैक और ब्लू कलर के स्ट्रिप शोल्डर की ड्रेस उनपर बहुत अच्छी लग रही है। इस कैज्यूअल लुक को उन्होंने ब्लैक शेड्स और ग्रे शूज़ के साथ कैरी किया। स्ट्रेट बाल नो मेकअप भी कृति पर हमेशा सूट होते है।
Read more: Airport Looks Of The Week- कंगना से लेकर रवीना तक देखिए स्टाइलिश अवतार

2 अनुष्का शर्मा

और अनुष्का हैं इस सप्ताह की सबसे स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक कैरी करने वाली एक्ट्रेस! ब्लैक रिग्ड जीन्स के साथ उन्होंने ब्लैक हाई नैक क्रॉप टॉप कैरी किया। इस लुक को सुपर कूल बनाया उनके येलो कलर के जैकेट ने। ब्राउन लिप्स और स्नीकर्स भी उनपर अच्छे लग रहे हैं।

3 तापसी पन्नू

और तापसी हैं उन एक्ट्रेसेज़ में से एक जिन्होंने इस सप्ताह अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत ही कैज्यूअल बनाया। रिग्ड डेनिम के साथ उन्होंने पहना सिंपल ब्लैक टीशर्ट और फ्लैट्स! नो मेकअप लुक तो आजकल मानो ट्रेंडिंग है।

4 हिना ख़ान

टीवी एक्ट्रेस और इन दिनों कोमोलिका बनकर सभी को इम्प्रेस कर रहीं हिना ख़ान भी एयरपोर्ट पर अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती नज़र आई। चेक्स प्रिंटेड पैंट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने कैरी किये ब्लैक सन ग्लासेज़। खुले वेवी बाल और पैरों में व्हाईट शूज़ उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
Read more: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी पूरे करें अपने शौक

5 दिशा पाटनी

इन दिनों अपनी तस्वीरों से इन्टरनेट पर आग लगाने वाली दिशा पाटनी भी इस वीक एयरपोर्ट पर ब्लैक ट्रैक पैंट्स के साथ व्हाईट टॉप और ब्लैक जैकेट में कैज्यूअल लुक में दिखाई दीं। दिशा ने भी नो मेकअप लुक अपनाया और बाल खुले रखे।

6 जाह्नवी कपूर

सिंपल और कैज्यूअल लुक में दिखीं जाह्नवी कपूर भी। चेक्स प्रिंटेड वाइड लेंथ के पैंट्स के साथ उन्होंने क्यूट व्हाईट टीशर्ट को मैच किया। लाइट पिंक लिप ग्लॉस और राउंडेड इअरिंग उनपर काफी अच्छी लग रही हैं। लम्बे खुले बाल और उनकी खूबसूरत स्माइल से आपकी नज़रें बिलकुल नहीं हटेंगी।

7 इलियाना डी’क्रूज़

इलियाना डी’क्रूज़ खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाईट एम्ब्रोइडरी के कुर्ते और व्हाईट पैंट्स में दिखीं। उनका यह इंडियन आउटफिट काफी खूबसूरत और कैज्यूअल है। पैरों में जूतियाँ और ब्लैक शेड्स के साथ उन्होंने कैरी किया लाइट कलर्ड लिप ग्लॉस!
Read more: दीपिका, शिल्पा और परिणीति का ब्लैक एंड व्हाईट अवतार, एयरपोर्ट पर ऐसे दिखा बॉलीवुड एक्ट्रेस का जलवा

अनुष्का शर्मा कृति सेनोन तापसी पन्नू दिशा पाटनी हिना ख़ान एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक Ileana D'çruz Airport Looks Of The Week