बच्चन परिवार केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि फैशन में भी काफी forward है। चाहे Cannes film festival हो या कोई मूवी का premier हो, अमिताभ बच्चन और उनकी बहु ऐश्वर्या राय हर event में center of attraction बन जाते हैं। अमिताभ द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहने गए आशीष सोनी और राजेश प्रताप सिंह के सूट्स हों या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा Cannes में पहने गए Elie Saab और Giorgio Armani के gowns हों, फैशन इन दोनों के हमेशा कदम चूमता है। एक बात तो तय है कि अमिताभ का सूट पहनने का तरीका उन्हें इस उम्र में भी बॉलीवुड के नए एक्टर्स में खास बनाता है। चाहे जोधपुरी बंद गला हो या फिर ब्लैक tuxedo सूट, वो हमेशा अलग दिखते हैं। इसी तरह ऐश्वर्या भी साड़ी से लेकर gown तक, हर तरह के ड्रेसेस में elegant लगती हैं।
इसलिए जब भी बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल परिवारों की बात होती है तो बच्चन परिवार हमेशा सबसे टॉप पर आता है। ये हम नहीं ये इमेजेस कह रहे हैं। ये ऐसे मूमेंट्स है जब अमिताभ और ऐश्वर्या का स्टाइल्स लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर देता है।