आलिया भट्ट वैसे तो फैशन के मामले में काफी आगे रहती हैं, लेकिन उनके देसी लुक्स वाकई बहुत खास हैं। अगर हम आलिया के वॉर्डरोब की बात करें तो उसमें लहंगा, शरारा, सूट, साड़ी सभी कुछ शामिल है जो किसी ब्राइड के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन सकते हैं। हरजिंदगी अपनी खास 'विंटर वेडिंग' सीरीज के तहत आपको शादी से जुड़ी कई चीज़ों के बारे में बताने जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं आलिया भट्ट स्टाइल देसी लुक्स जो किसी शादी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। अगर आपकी शादी होने वाली है और आपको ये समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का गेटअप लें तो ये कुछ आउटफिट्स आपको वेडिंग लुक डिसाइड करने में मदद कर सकते हैं।
आलिया भट्ट के ये 10 देसी लुक्स शादी के लिए हो सकते हैं परफेक्ट
- Shruti Dixit
- Editorial
- Updated - 21 Jan 2021, 12:01 IST
1 गोल्डन गॉडेस
अगर अपनी शादी पर कुछ यूनीक करना है तो आप गोल्डन आउटफिट भी चुन सकती हैं। आलिया का ये लहंगा परफेक्ट लग रहा है। डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के इस लहंगे में आलिया बहुत खूबसूरत लग रही है। अगर आप भी इस तरह का आउटफिट चुन रही हैं तो ध्यान रखें कि गोल्डन लहंगे के साथ आप बहुत हेवी ज्वेलरी न पहनें क्योंकि ये आपका लहंगा बहुत शाइन करेगा और ऐसे में हेवी ज्वेलरी भड़कीली लगेगी।
10 सीक्वेंस लहंगा
अगर आप अपने संगीत या सगाई के फंक्शन में कुछ सीक्वेंस डिजाइन में पहनना चाहती हैं तो ये लुक अच्छा लग सकता है। आलिया ने अरमान जैन के रिसेप्शन में पिंक और पेस्टल ग्रीन सीक्वेंस लहंगा पहना था। कुछ ऐसा ही आप भी ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
2 ब्लू के साथ एक्सपेरिमेंट
आलिया भट्ट ने मनीष मल्होत्रा के इस लहंगे को पहन कर कई लोगों को मोटिवेट कर दिया होगा। जरूरी नहीं है कि हम लहंगों में एक जैसे रंग और डिजाइन ही चुनें। हम कुछ अलग रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। आलिया ने इसके साथ बैकलेस ब्लाउज और मैचिंग ट्रांसपेरेंट दुपट्टा चुना था, साथ ही उन्होंने पोटली बैग भी कैरी किया था। हो सकता है कि इस लुक से आपको इंस्पिरेशन मिल गई हो।
3 बनारसी लहंगा
आलिया ने ग्रीन और यलो रंग का बनारसी सिल्क लहंगा भी पहना था जो यकीनन बहुत ही आकर्षक दिख रहा था। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया ये लहंगा शादी के मौके के लिए परफेक्ट हो सकता है। आलिया की तरह ही आप भी अपनी शादी के किसी फंक्शन में बनारसी लहंगे को पहन सकती हैं। ये दिखने में काफी क्लासी लुक देगा और फोटोग्राफ्स में भी काफी अच्छा लगेगा।
4 फ्लोरोसेंट लुक
आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी के फ्लोरोसेंट लुक वाले लहंगों को भी ट्राई किया है। ये उन ब्राइड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं जो रूटीन से बोर हो गई हैं और अपनी शादी के लिए कुछ अलग करने की फिराक में हैं। इस तरह के लहंगों के साथ अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन लिए जा सकते हैं, लेकिन बैकलेस और V नेक ब्लाउज इसमें सबसे अच्छे लगेंगे।
5 फ्लोरल लुक
अगर आप सोचती हैं कि फ्लोरल लुक सिर्फ गर्मियों के लिए हैं तो ऐसा नहीं है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया ये लहंगा अलग ही वाइब्स दे रहा है। इस लहंगे की तरह ही कई फ्लोरल डिजाइन वाले लहंगे इस समय भी उपलब्ध हैं जो शादी के किसी फंक्शन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
6 कुछ डिफरेंट
आलिया ने क्रेशा बजाज द्वारा डिजाइन किया गया मॉव रंग का लहंगा अपनी सहेली की शादी में पहना था। आलिया का ये लहंगा हमें पेस्टल रंगों की तरफ फिर से आकर्षित कर सकता है। डिजाइनर ब्लाउज के साथ आलिया किसी परी की तरह लग रही है। आप भी इस तरह का कॉम्बिनेशन पहन अपनी शादी में कुछ अलग छाप छोड़ सकती हैं।
7 आलिया का शरारा सेट
अगर आप अपनी शादी के हर फंक्शन में लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप उसकी जगह शरारा सेट भी पहन सकती हैं। यहां आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया शरारा सेट पहना है जो यकीनन काफी खिल रहा है। आप भी अपनी शादी के किसी फंक्शन में इस तरह का लुक अपना सकती हैं।
8 सतरंगी साड़ी
अब शादी का मौका है तो आप किसी न किसी फंक्शन में साड़ी जरूर पहनने वाली होंगी। ऐसे में क्यों न अलग-अलग रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट किया जाए। आलिया ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ये साड़ी पहनी थी। आप भी ऐसा कुछ लुक अपना सकती हैं।
9 पिंक प्रिंसेज
अगर आपको पिंक रंग पसंद है तो इस तरह डुअल टोन वाली साड़ी जरूर पहन सकती हैं। आलिया ने यहां मनीश मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ियों में ब्लाउज डिजाइन्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।