कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत इन एक्ट्रेसेस का नो मेकअप एयरपोर्ट लुक

इस हफ्ते हमें एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के दिखाई दी जो आम बात नहीं है।
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 22 Oct 2018, 12:10 IST

क्या कभी अपने सोचा है कि बॉलीवुड की तमाम खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने मेकअप और स्टाइलिश ड्रेसेस से थकती होंगी, उन्हें भी कभी मन करता होगा कि वो अपनी नेचुरल स्किन में सबके सामने आएं... आपको इसका जवाब मिलेगा हमारी इस रिपोर्ट में! दरअसल, इस हफ्ते हमें एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के दिखाई दी जो आम बात नहीं है।

1 कैटरीना कैफ़

कैटरीना कैफ़ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने कम्फर्टेबल अवतार में दिखाई दीं। डार्क ब्लू रंग के टैसल डिटेल के कुर्ते और इसके साथ उन्होंने मैच किया न्यूड कलर की वाइड लेंथ इंडियन पैंट्स। व्हाईट जूतीज़ और नो मेकअप लुक में कटरीना बहुत अच्छी लग रही थीं। ब्लैक शेड्स भी उनके चेहरे पर अच्छा लग रहा है।
Read more: ब्रालेट के फैशन को कैटरीना कैफ ने किया पॉपुलर

2 दीपिका पादुकोण

आप जानते ही होंगे कि सिर्फ लिपस्टिक लगाने को तो मेकअप नहीं कहते! ऐसी ही लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दीं दीपिका पादुकोण। व्हाइट प्लेन टॉप और व्हाइट स्ट्रिप की Rigged डेनिम के साथ उन्होंने कैरी किये व्हाइट शूज़। लाइट कलर्ड लिपस्टिक और नो मेकअप के अलावा दीपिका ने अपने इस लुक को ब्लैक शेड्स के साथ मैच किया।

3 अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जो अक्सर बिना मेकअप के ही दिखाई देती हैं और बेहद ख़ूबसूरत भी दिखती हैं। ग्रीन एंड ब्लैक चेक्स प्रिंटेड शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू rigged डेनिम मैच किया। ब्लैक बेल्ट और ब्लैक शेड्स भी अदिति पर अच्छे लग रहे हैं। अदिति ने सिर्फ लिप ग्लॉस लगा रखा है!

4 काजल अग्रवाल

प्लेन ब्लैक टॉप और ग्रे पैंट्स के साथ काजल अग्रवाल ने कैरी किये व्हाईट शूज़! रीडिंग ग्लास्सेज़ में काजल का geeky लुक बहुत सिंपल और स्वीट लग रहा है। मिडल पार्टेड खुले स्ट्रेट हेयर्स भी उनके चेहरे पर काफी सूट हो रहे हैं।

5 डेज़ी शाह

एक्ट्रेस डेज़ी शाह हाल ही में अपने एयरपोर्ट लुक में काफी कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। ब्लू ट्रैक पैंट्स और मैचिंग जैकेट-टॉप में डेज़ी यहाँ बिना मेकअप के नज़र आईं। ब्लैक शेड्स और खुले बालों में डेज़ी कितनी कम्फर्टेबल हैं, यह आप तस्वीर में साफ़ देख सकते हैं।

6 कंगना रनौत

बॉलीवुड क्वीन कंगना भी अक्सर बिना मेकअप के लोगों के सामने आ जाती हैं और वो नहीं मानती कि इसमें कुछ गलत है। कंगना हाल ही में एयरपोर्ट पर ग्रे तर्कक पैंट्स, मैचिंग जैकेट और व्हाईट इनर टॉप में दिखीं। अपने नेचुरल कर्ली हेयर्स और नो मेकअप में भी कंगना बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक बूट्स और furry जैकेट भी कंगना के इस लुक का हिस्सा हैं।

Read more: कम्फर्ट ज़ोन के साथ स्टाइलिश रहना इन एक्‍ट्रेसेस से सीखें, ये हैं इस हफ्ते के एयरपोर्ट लुक्स

7 सान्या मल्होत्रा

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी अपने नो मेकअप लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सान्या भी हमें हाल ही में एयरपोर्ट पर सिंपल ग्रीन लूज़ शर्ट और ब्लैक वाइड लेंथ के पैंट्स और ब्लैक शूज़ में नज़र आई। लाइट पिंक लिपस्टिक के अलावा सान्या ने कोई मेकअप नहीं किया है।

दीपिका पादुकोण कैटरीना कैफ कंगना रनौत नो मेकअप लुकSanya Malhotra Aditi Rao Hydari Daisy Shah Bollywood actresses Without Makeup Actresses Without Makeup No Makeup Look