दिव्या खोसला कुमार ने Wardrobe Malfunction से खुद को इस तरह बचाया

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए अपनी सूझबूझ से खुद को Wardrobe Malfunction से बचा लिया।

Saudamini Pandey

Lakme Fashion Week 2020 के पांचवे दिन एक्टर और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार Krsna Couture के लिए शो स्टॉपर बनीं। इस दौरान दिव्या खोसला का लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा था। उन्होंने plunging neckline crop top के साथ हाई वेस्ट स्कर्ट पहनी थी, जिसमें काफी घेरा नजर आ रहा था। इस लुक के साथ उनका चोकर और गोल्डन इयरिंग्स भी काफी खूबसूरत लग रहे थे। दिव्या रैंप पर वॉक करती हुई बहुत ग्लैमरस लुक दे रही थीं, लेकिन इस दौरान वह हो गईं wardrobe malfunction की शिकार। इस वीडियो में वह वॉक करते हुए अपनी स्कर्ट को लिफ्ट करने की कोशिश कर रही हैं। शायद स्कर्ट की जिप बंद होने में प्रॉब्लम आ रही थी और वह गिरने वाली थी, लेकिन दिव्या ने उसे वक्त रहते अपनी सूझबूझ से संभाल लिया और ग्रेसफुली आगे बढ़ गईं।