herzindagi

दिव्या खोसला कुमार ने Wardrobe Malfunction से खुद को इस तरह बचाया

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए अपनी सूझबूझ से खुद को Wardrobe Malfunction से बचा लिया।

Saudamini Pandey

Updated:- 2020-02-18, 21:17 IST

Lakme Fashion Week 2020 के पांचवे दिन एक्टर और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार Krsna Couture के लिए शो स्टॉपर बनीं। इस दौरान दिव्या खोसला का लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा था। उन्होंने plunging neckline crop top के साथ हाई वेस्ट स्कर्ट पहनी थी, जिसमें काफी घेरा नजर आ रहा था। इस लुक के साथ उनका चोकर और गोल्डन इयरिंग्स भी काफी खूबसूरत लग रहे थे। दिव्या रैंप पर वॉक करती हुई बहुत ग्लैमरस लुक दे रही थीं, लेकिन इस दौरान वह हो गईं wardrobe malfunction की शिकार। इस वीडियो में वह वॉक करते हुए अपनी स्कर्ट को लिफ्ट करने की कोशिश कर रही हैं। शायद स्कर्ट की जिप बंद होने में प्रॉब्लम आ रही थी और वह गिरने वाली थी, लेकिन दिव्या ने उसे वक्त रहते अपनी सूझबूझ से संभाल लिया और ग्रेसफुली आगे बढ़ गईं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Actress Producer Divya Khosla Kumar Saved Herself From Wardrobe Malfunction At Lakme Fashion Week In Hindi