herzindagi

40 साल की महिलाएं हेल्‍दी रहने के लिए ये 12 सुपरफूड्स खाएं

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती हैं, पुरानी बीमारियों का मुकाबला करना, हेल्‍दी मेटाबॉलिज्‍म को बनाए रखने और पेट की चर्बी को कम करना मुश्किल हो जाता है। निश्चित रूप से, आप एक हफ्ते के लिए ब्रेड को हटाकर अपना वजन काफी कम कर सकती हैं जैसा कि आपने अपने 20 के दशक में आसानी से किया था, लेकिन 40 की उम्र के बाद विशिष्ट खाद्य पदार्थों जैसे सुपरफूड्स को शामिल कर चाहिए। अपनी डाइट में इसे शामिल करके आप वापस शेप में आ सकती हैं। इन फूड्स को चुनना आपके शरीर को कैंसर से लड़ने, झुर्रियों को कम करने और मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाने में मदद मिलती है। यह आपको जवां और जीवंत महसूस करने में मदद कर सकता है। आइए ऐसे ही कुछ सुपर फूड्स के बारे में MY2BMI की न्‍यूट्रिशनिस्‍ट और फाउंडर Ms.Preety Tyagi से जानें। 

Pooja Sinha

Editorial

Updated:- 12 Mar 2021, 11:03 IST

चिया सीड्स

Create Image :

कई प्रकार के हेल्‍दी फैट आपको शरीर की चबी को कम करने में मदद करते हैं। ओमेगा -3 फैटी एसिड एक ऐसा ही सुपरपावर है। रोजाना ओमेगा -3 से भरपूर भोजन लेने की कोशिश करें। दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए सुबह की स्मूदी या ओट्स में चिया सीड्स को शामिल करें।

तरबूज

Create Image :

रोजाना सुबह अपनी आंखों की सूजन को देखकर थक गई हैं? तो गर्मियों के इस फल को अपनी डाइट में शामिल करें। पानी से भरपूर यह फल आंखों के चारों ओर घबराहट पैदा करने वाले पफीनेस को कम करने में मदद करता है। 

सेब

Create Image :

दिन में एक सेब खाने से दिल की बीमारी दूर रह सकती है। यह पाया गया है कि जो महिलाएं नियमित रूप से सेब खाती हैं, उनमें कोरोनरी रोग का जोखिम 13 से 22 प्रतिशत कम हो जाता है।

शहद

Create Image :

हम नेचुरल स्रोत से चीजों को मीठा करना पसंद करते हैं। कृत्रिम मिठास के विपरीत, शहद में कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम और जिंक जैसे मिनरल्‍स होते हैं जो आपकी इम्‍यूनिटी और संपूर्ण हेल्‍थ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। अगली बार जब आप सुबह थोड़े से ओट्स को ब्लैंड कर रही हों, तो इसमें थोड़ा सा शहद डालने की कोशिश करें। 

इन सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके 40 की उम्र में भी हेल्‍दी और फिट रह सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

रसभरी जैसी बेरीज

Create Image :

न केवल रसभरी में कैंसर से लड़ने वाले फाइटोकेमिकल्स होते हैं, बल्कि इस टेक्‍सचेर वाली बेरीज के प्रति कप में प्रभावशाली आठ ग्राम फाइबर होता है, जो आपको कब्ज से राहत दिलाने के अलावा अधिक देर तक भरा-भरा महसूस करने में मदद करता है।

ब्लू बेरीज़

Create Image :

ब्लूबेरी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, जो फी रेडिकल्‍स से लड़कर फ्लू से वजन कम करने और सूजन तक कई समस्‍याओं को रोकने में मदद करती है। 

अंडे

Create Image :

ज्‍यादातर महिलाएं अंडे की जर्दी को निकालकर खाती हैं लेकिन ऐसा करने से बचें और पूरा अंडा खाएं। जर्दी में हेल्‍दी फैट होता है जो आपको लंबे समय तक पूर्ण महसूस करने और क्रेविंग को रोकने में मदद करता है। 

प्याज

Create Image :

प्‍याज महिलाओं की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है। यह सुपरफूड बढ़ती उम्र में कैंसर के खतरे को कम और मुकाबला करने में मदद करता है। 

बादाम

Create Image :

एक टेस्‍टी और पोर्टेबल स्नैक में हार्ट-हेल्‍दी मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट होते हैं जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं। यद्यपि आप दिन में किसी भी समय इसका सेवन कर सकती हैं, लेकिन जिम करने के बाद दैनिक सेवा प्राप्त करना वास्तव में आपको पतला होने में मदद करता है।

पालक

Create Image :

अपनी डाइट में पालक जैसे बहुत अधिक मात्रा वाले पत्तेदार साग को शामिल करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है यदि बिकनी शरीर प्राप्त करना आपका लक्ष्य है। विटामिन ई के साथ-साथ अमीनो एसिड बीटेन और पोषक तत्व choline से भरपूर है, जो लिवर में फैट स्‍टोरिंग जीन को बंद करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

गाजर

Create Image :

गाजर बढ़ती उमें आपकी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के साथ-साथ आंखों के लिए भी अच्‍छी होती है क्‍योंकि इसमें विटामिन ए की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है। इसके अलावा यह सब्जी नारंगी-बीटा कैरोटीन से भरपूर होती है, जो विटामिन ए का अग्रदूत है और रेटिन-ए में मुख्य सक्रिय घटक का एक रूप होता है।

हल्दी

Create Image :

करक्‍यूमिन, यह मसाले को चमकीले रंग देने वाला मुख्य एंटीऑक्सीडेंट है, जो कैंसर की सूजन से बचाता है। आप सब्जियों में हल्‍दी को शामिल करके पूरा फायदा ले सकती हैं।