अगर आप सोच रही है कि वजन बढ़ाने के लिए, सब कुछ या कुछ भी खा लेना पर्याप्त है तो सावधान रहें क्योंकि इससे आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगी और निश्चित रूप से आप आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं। वजन बढ़ाने की सबसे अच्छी फूड्स की लिस्ट और सप्लीमेंट के बारे में हम आपको बताते हैं।
एक मान्यता है कि पतली महिलाएं कुछ भी और कैसा भी खा लें, पेस्ट्री या बर्गर, लेकिन वह पतली ही रहती हैं। यह भी सच है कि मूलस्वरूप पतलेपन की स्थिति में एक सामान्य कैलोरी इन्टेक (एनर्जी का सेवन- जो महिलाओं के लिए प्रतिदिन 2,000 किलो कैलोरी होता है) से पर्याप्त वजन बनाए रखना संभव नहीं है। आपका जो भी वजन हो, परन्तु कुछ फूड्स की अधिकता या आहार में असंतुलन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप अपना वज़न विवेकपूर्ण तरीके से बढ़ाना चाहती हैं तो उन सब पदार्थ या पेय, जो बहुत मीठे, बहुत फैटी या बहुत नमकीन (सोडा, तला खाना, पैक्ड भोजन, फ़ास्ट फूड्स, आदि) का सेवन ना करें।
वजन बढ़ाने के प्रमुख फूड्स - प्रोटीन के स्रोत (मसल्स के विकास के लिए) और काम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट (एनर्जी आपूर्ति के लिए) हैं, और इनका एक अच्छा संतुलन आवश्यक है। आइए वजन बढ़ाने वाले सबसे अच्छे फूड्स के बारे में जानें और इसके बारे में हमें Nutri4Verve की चीफ न्यूट्रिशनिस्ट और को-फाउंडर शिवानी सिकरी जी बता रही हैं।