कोरोना की दूसरी लहर पहले की तुलना में काफ़ी ख़तरनाक है। जिसकी वजह से अधिक मात्रा में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अगर आप भी अपने अंदर कोरोना के लक्षण देख रहे हैं तो घबराएं नहीं बल्कि शुरुआत में ही अपना रूटीन बदल दें। वहीं आप इस बात को लेकर अधिक परेशान हैं, कि ऐसी स्थिति में क्या खाएं और क्या नहीं तो आप सेलिब्रिटी शेफ़ सारांश गोइला की इस डाइट लिस्ट को फ़ॉलो कर सकती हैं। यही नहीं आप चाहें तो अपने घर में इस लिस्ट के अनुसार खाना बनवा सकती हैं।
वहीं आप किसी भी डाइट को फ़ॉलो ना करें जब तक कि वो डॉक्टर या फिर किसी न्यूट्रिशन द्वारा सजेस्ट ना की गई हो। साथ ही, कोई भी सिंगल डाइट सामाधान हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर आपको डायबिटीज़ आदि जैसी बीमारी की शिकायत है तो आप कोविड डाइट सेट करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना ना भूलें। अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी शेफ़ सारांश गोइला ने डाइट लिस्ट शेयर की है, जिसे कोरोना के मरीज़ घर पर रहते हुए आसानी से फ़ॉलो कर सकते हैं।