herzindagi

Healthy Diet: रोज सुबह खाएंगी इन 12 में से कोई 1 फूड तो बॉडी में आएगा बदलाव

दिन-भर हेल्‍दी और एनर्जी से भरपूर रहने के लिए सुबह का नाश्‍ता बेहद जरूरी होता है। ऐसे में ज्‍यादातर महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि उन्‍हें सुबह के नाश्‍ते में ऐसा क्‍या खाना चाहिए कि उनकी सेहत अच्‍छी रहें। यूं तो सुबह नाश्ते में सीरियल, डेयरी प्रोडक्ट, प्रोटीन रिच फूड और फल लेना चाहिए। इससे शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ऐसे फूड्स भी है जिन्‍हें अपनी डाइट में शामिल कर आप खुद को फिट और एक्टिव रख सकती हैं। आइए ऐसे ही 12 फूड्स के बारे में जानें, जिनमें में से किसी भी 1 फूड को खाने से आप खुद में बदलाव महसूस कर सकती हैं।  

Pooja Sinha

Editorial

Updated:- 01 Oct 2019, 14:10 IST

अंडे का फंडा

Create Image :

अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। वे परिपूर्णता को भी बढ़ावा देते हैं और आपको कम कैलोरी खाने में मदद करते हैं। इसलिए सुबह ब्रेकफास्‍ट में आपको अंडे खाने चाहिए। 

रसीले फल

Create Image :

फल विटामिन, पोटेशियम और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

फ्लैक्‍ससीड्स

Create Image :

फ्लैक्‍ससीड्स में चिपचिपा फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो आपको भरा हुआ महसूस कराने में मदद करता हैं। वे इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करता है और ब्‍लड शुगर लेवल को कम करने में हेल्‍प करता है। 

कॉटेज चीज

Create Image :

कॉटेज चीज प्रोटीन से भरपूर है, जो परिपूर्णता की भावनाओं को बढ़ावा देता है और आपकी मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है। तो देर किस बात की अगर आप भी लंबे समय तक हेल्‍दी रहना चाहती हैं तो इन 12 में से 1 फूड्स को अपने ब्रेकफास्‍ट में शामिल करें। 

ग्रीक योगर्ट का कमाल

Create Image :

ग्रीक योगर्ट प्रोटीन से भरपूर होने के कारण भूख कम करने और वेट लॉस में हेल्‍प कर सकता है। इसके अलावा इसमें कुछ तरह के फायदेमंद प्रोबायोटिक्स भी होते हैं।

कॉफी है बेमिसाल

Create Image :

हालांकि जरूरत से ज्‍यादा कॉफी पीने को हेल्‍थ के लिए बुरा माना जाता है। लेकिन एक कप कॉफी पीना अपने दिन की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है। इसमें मौजूद कैफीन मूड, मानसिक प्रदर्शन और मेटाबॉल्जिम में सुधार करता है।

फाइबर वाला ओटमील

Create Image :

ओटमील बीटा-ग्लूकन फाइबर से भरपूर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और परिपूर्णता की भावनाओं को बढ़ाता है। इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं।

चिया सीड्स

Create Image :

चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता हैं जो बॉडी में सूजन और रोग के जोखिम को कम करने में आपकी हेल्‍प करते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट वाली बेरीज

Create Image :

बेरीज फाइबर से भरपूर होती है, लेकिन कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं जो बीमारी के जोखिम को कम करते हैं।

नट्स का जादू

Create Image :

नट्स पोषक तत्‍व से भरपूर फूड है जो हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करने और ब्‍लड शुगर को कंट्रोल में सुधार करने में हेल्‍प करता है। 

ग्रीन टी

Create Image :

ग्रीन टी के कई हेल्‍थ बेनिफिट्स हैं। इसमें ईजीसीजी नामक एक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो आपके ब्रेन और नर्वस सिस्‍टम को फायदा पहुंचाता है।

प्रोटीन शेक

Create Image :

एक प्रोटीन शेक या स्मूदी एक हाई-प्रोटीन ब्रेकफास्‍ट विकल्प है जो परिपूर्णता को बढ़ावा देता है और ब्‍लड शुगर के लेवल को स्थिर करने में हेल्‍प करता है।