अचार नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। खुद ब खुद चटकारे लेने लगते हैं और फिर खाना जैसा भी बना हो लेकिन उसका स्वाद बढ़ जाता है। जिस तरह से हर किसी की खाने में खास पसंद होती है उसी तरह से अचार के स्वाद भी लोग अपने स्वाद के हिसाब से पसंद करते हैं। इंडियन अचार की रेसिपी विदेशों में भी मशहूर है। ये तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि कैसे विदेशों में घर पर अचार का बिज़नेस शुरू करने के बाद शेफ रोमी गिल इंटरनेशनल शेफ बन और बिज़नेस वुमेन बन गई।
आप कितनी तरह के अचार के बारे में जानती हैं आम का अचार, नींबू का अचार, मिर्ची का अचार अब हम आपको इनके अलावा ऐसे और अचार के बारे में भी बता रहे हैं जिनके बारे में शायद आपने इससे पहले कभी नाम भी नहीं सुना होगा। या फिर आपने शायद सोचा भी नहीं होगा कि इससे अचार भी बनाया जा सकता था।
वैसे आपको ये भी बता दें कि अचार सिर्फ vegetarian food से ही नहीं बनता बल्कि non vegetarian food से भी कई तरह के अचार बनाए जाते हैं। अगर अब तक आप अंडे या Lamb के अचार के बारे में नहीं जानती थी तो अब इसके बारे में भी जान लीजिए।