अगर इस साल आपके घर पर भी न्यू ईयर की पार्टी हो रही है तो आप मेहमानों को कुछ खास खिलाकर अपनी पार्टी को और भी खास बना सकती हैं। किसी भी पार्टी का मज़ा दो चीज़ों से बढ़ता है एक पार्टी का म्यूज़िक और दूसरा पार्टी का फूड, यही वजह है कि लोग नए साल की पार्टी करने के लिए घर से बाहर महंगे रेस्टोरेंट में जाते हैं। वैसे घर की पार्टी से बेस्ट और कुछ नहीं होता ऐसे में अगर आप भी अपने घर पार्टी प्लान कर रही हैं तो उसे स्पेशल बनाने के लिए ड्रिक्स के साथ मेहमानों को कुछ खास और टेस्टी स्नैक्स जरुर सर्व करिए। पार्टी में आए सभी गेस्ट खाते-खाते आपके खाने की भी खूब तारीफें करेंगे।
अगर आप ये सोच रही हैं कि न्यू ईयर पार्टी में किस तरह के स्नैक्स सर्व किये जाएं तो आपकी इस मुश्किल को हम थोड़ा आसान कर देते हैं और आपको ये टॉप 10 इंडियन स्नैक्स को घर पर बनाने की ये आसान रेसिपी के बारे में बतातेे हैं।