न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- चिकन नगेट्स से लेकर आलू चाप तक जानिए इंडियन स्नैक्स की ये आसान रेसिपी

इस साल अपनी न्यू ईयर पार्टी में मेहमानों को चिकन नगेट्स से लेकर आलू चाप, पनीर कॉर्न रोल्स, चाइनिस फूड, स्प्रिंग रोल, चिल्ली मशरुम सब खिलाएं। जानें ये आसान रेसिपी
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 26 Dec 2018, 14:12 IST

अगर इस साल आपके घर पर भी न्यू ईयर की पार्टी हो रही है तो आप मेहमानों को कुछ खास खिलाकर अपनी पार्टी को और भी खास बना सकती हैं। किसी भी पार्टी का मज़ा दो चीज़ों से बढ़ता है एक पार्टी का म्यूज़िक और दूसरा पार्टी का फूड, यही वजह है कि लोग नए साल की पार्टी करने के लिए घर से बाहर महंगे रेस्टोरेंट में जाते हैं। वैसे घर की पार्टी से बेस्ट और कुछ नहीं होता ऐसे में अगर आप भी अपने घर पार्टी प्लान कर रही हैं तो उसे स्पेशल बनाने के लिए ड्रिक्स के साथ मेहमानों को कुछ खास और टेस्टी स्नैक्स जरुर सर्व करिए। पार्टी में आए सभी गेस्ट खाते-खाते आपके खाने की भी खूब तारीफें करेंगे।

अगर आप ये सोच रही हैं कि न्यू ईयर पार्टी में किस तरह के स्नैक्स सर्व किये जाएं तो आपकी इस मुश्किल को हम थोड़ा आसान कर देते हैं और आपको ये टॉप 10 इंडियन स्नैक्स को घर पर बनाने की ये आसान रेसिपी के बारे में बतातेे हैं।

1 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- स्प्रिंग रोल

स्प्रिंग रोल तो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद होता है। आप भी अपनी पार्टी में मेहमानों के लिए इसे जरुर बनाएं। 

Read more: स्प्रिंग रोल बनाने की आसान रेसिपी, घर पर बनाएं और मेहमानों को खिलाएं

10 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- चिकन नगेट्स

चिकन नगेट्स उन सभी मेहमानों को पसंद आएंगा जो नॉन वेजिटेरियन फूड खाना पसंद करते हैं। अगर आप चाहें तो अपनी पार्टी में जो मेहमान नॉन वेज खाते हैं उनके लिए स्पेशली चिकन नगेट्स बना सकती हैं। वैसे तो रेडीमेड चिकन नगेट्स भी मार्केट में मिलते हैं जिन्हें पैकेट से निकालें और फ्राई करे लेकिन घर पर बनें चिकन नगेट्स ज्यादा हेल्दी भी होते हैं और टेस्टी भी होते हैं। 

Read more: चिकन नगेट्स को घर पर बनाने की आसान रेसिपी जानिए

2 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- सूजी बॉल्स

सूज बॉल्स तो मुंह में जाते ही घुल जाते हैं और ये ना सिर्फ टेस्टी होते हैं बल्कि ये तो हेल्दी स्नैक्स भी माने जाते हैं। ये तो आप जानती ही हैं कि सूजी हल्की होती है और पचने में काफी आसान होती है ऐसे में नए साल की पार्टी में मेहमान इसे जरुर खाना पसंद करेंगे खासकर वो मेहमान जिन्हें डायटिंग का शौक होगा। 

Read more: कुछ हल्का खाना है तो बनाएं सूजी बॉल्स

3 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- चीज़ी और कुरकरे चिप्स

चीज़ी चिप्स वो भी क्रिस्पी और कुरकुरे इसे तो सुनते ही मुंह में पानी आए जाए। न्यू ईयर पार्टी में जब लोग पिज्जा और बर्गर खाना पसंद करते हैं उन्हें चीज़ी और कुरचुरे चिप्स तो जरुर पसंद आएंगे। ये आप घर पर बेहद आसानी से बना सकती हैं। मिनटों में आप अपनी पार्टी में आए मेहमानों को टेस्टी स्नैक्स सर्व करना चाहती हैं और पार्टी का पूरा मज़ा लेना चाहती हैं तो इस साल आप न्यू ईयर पार्टी में चीज़ी और कुरकुरे चिप्स बनाने की ये आसान रेसिपी भी जरुर जान लें। 

Read more: न्यू ईयर पार्टी के लिए बनाएं चीज़ी और कुरकरे चिप्स

4 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- पापड़ी चाट

पापड़ी चाट वो भी पार्टी में... हमममम अब आएगा मज़ा... जी हां आपके मेहमान टेबल पर पापड़ी चाट देखते ही ये सब जरुर कहेंगे। इंडियन स्ट्रीट फूड का तो हर कोई दीवाना है और खास कर अगर किसी खास मौके पर इसे खाने का मौका मिले तो फिर भला कौन ये चांस मिस कर सकता है। आप ये टेस्टी पापड़ी चाट बस कुछ मिनट में फटाफट अपने घर पर भी बना सकती हैं। 

Read more: घर पर चाट बनाने से पहले सीखें पापड़ी बनाने की रेसिपी

5 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- पनीर कॉर्न रोल्स

पनीर को वेजिटेरियन खाने वाले लोगों के लिए चिकन से कम टेस्टी नहीं होता। पनीर हर पार्टी की शान माना जाता है फिर वो पनीर से बनें टेस्टी स्नैक्स हों या फिर परांठे और सब्जी। आप भी अपनी न्यू ईयर पार्टी में घर पर पनीर कॉर्न रोल्स बना सकती हैं। कॉर्न की वजह से ये रोल्स बेहद क्रिस्पी बन जाते हैं जिससे इसे खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है।

Read more: पनीर कॉर्न रोल्स बनाने की आसान रेसिपी जानिए

6 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- चिल्ली मशरुम

घर की पार्टी को अगर होटल या रेस्टोरेंट जैसी पार्टी बनाना हो तो उसके लिए आपको अपने घर पर रेस्टोरेंट से या तो खाना मंगाना पड़ता है या बनाना पड़ता है। मार्केट से आया खाना ज्यादातर मेहमानों को पसंद नहीं आता क्योंकि उनमें ज्यादा तेल मसाले होते हैं। ऐसे में आप अपने घर पर अगर मेहमानों की पसंद का चिल्ली मशरूम बनाएंगी तो वो आपकी तारीफ भी करेंगे और पार्टी को अच्छे से इन्जॉय भी करेंगे।

Read more: चिल्ली मशरुम की सबसे टेस्टी रेसिपी घर पर बनाना सीखिए

7 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- समोसे

समोसा तो हर गली के हर नुक्कड़ पर मिलता है लेकिन जो स्वाद घर पर बने समोसे का होता है वो आपको और कहीं नहीं मिलेगा। समोसा सिर्फ आलू से ही नहीं बल्कि आप कई तरह की अलग अलग फिलिंग से भी बना सकते हैं। तो मेहमानों को इस साल न्यू ईयर पर आप चाहें तो कई तरह के अलग-अलग समोसे सर्व करें। 

Read more: आलू का नहीं बल्कि इन फिलिंग्‍स वाले समोसों का स्‍वाद भी है खास

8 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- ढोकला

ढोकला खट्टा-मीठी जूसी और टेस्टी होता है। वैसे तो ये बाज़ार में हर हलवाई की दुकान पर मिलता है लेकिन आप इसे अपने स्वाद के हिसाब से ज्यादा या कम तीखा या मीठा खाना चाहती हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। वैसे न्यू ईयर पार्टी में अगर आप मेहमानों को ढोकला सर्व करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको एक काम से तो आराम मिलेगा कि आप इसे पहले से बनाकर फ्रिज में रख दें और पार्टी में जितनी जरुरत हो उतना निकालें और सर्व करें। 

Read more: घर पर बनाया हुआ ढोकला हो जाता है टाइट तो ये रही सॉफ्ट ढोकला बनाने की रेसिपी 

9 न्यू ईयर पार्टी रेसिपी- आलू चाप

आलू चाप वैसे तो बंगाली रेसिपी है लेकिन इसे सभी लोग खाना पसंद करते हैं। नए साल की पार्टी में इस तरह की रेसिपी तो जरुर ट्राई करनी चाहिए क्योंकि ये आपकी पार्टी में आए लोगों के स्वाद को और भी बढ़ा देती है।

Read more: आलू चाप बनाने की बंगाली रेसिपी जानिए

आलू चाप पनीर कॉर्न रोल्स चाइनिस फूड स्प्रिंग रोल चिल्ली मशरुम रेसिपी