गर्मी बहुत है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग कॉफी की जगह कोल्ड कॉफी पीते हैं। लेकिन इससे क्या फायदा हुआ? आप अब भी तो उतनी ही कैफीन ले रही हैं। कैफीन आपके शरीर में जाकर पानी को ऑब्जर्व कर लेता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इस पानी की कमी से बचने के लिए आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स भी गर्मी में कोल्ड कॉफी के बजाय ये मॉक्टेल ड्रिंक्स पीना शुरू कर देते हैं।
तो अगर आपको मैंगो शेक नहीं पसंद आता है और आप सूप भी नहीं पीना चाहती हैं तो ये मॉकटेल ड्रिंक्स पिएं। ये काफी लाइट होते हैं और आपको पूरा दिन एनर्जेटिक रखने में मदद करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की किस बॉलीवुड स्टार को कौन सा मॉकटेल ड्रिंक सबसे ज्यादा पसंद है।
गर्मियों में क्यों जरूरी है मॉकटेल ड्रिंक्स
गर्मी में मॉकटेल ड्रिंक्स हर किसी को पीने की जरूरत होती है। क्योंकि ये ड्रिंक्स आपको लू और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाते हैं। इन ड्रिंक्स को पीने से आपमें थकावट नहीं होती है और आपको दिन भर फ्रेश महसूस होता है। इसलिए ऑफिस या कॉलेज जाने से पहले ये मॉकटेल ड्रिंक्स पीकर निकलें।