इंडिया के हर राज्य राज्य के खाने का स्वाद अलग होता है। हम आपको भारत का ताज कहलाए जाने वाले कश्मीर के खाने के बारे में बता रहे हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने जा रही हैं तो आपको वहां खाने के लिए थाली में क्या परोसा जाएगा ये जरूर पता होना चाहिए। ये तो सब जानते हैं कि कश्मीर में ज्यादातर ठंड का मौसम रहता है इसलिए वहां के लोग ज्यादातर नॉन वेजिटेरियन खाना खाते हैं ये कहना भी गलत नहीं होगा।
ऋग्वेद में कश्मीरी खाने के बारे में जब हमने जानना चाह तो ये बात सामने आयी कि कश्मीरी खने में मांस खाने की परंपरा बहुत ही पुरानी है। लेकिन बावजूद इसके, कश्मीर में बीफ़ खाने पर पाबंदी है। यहां के लोग बीफ़ का मांस नहीं खाते। लेकिन मटन और चिकन यहां पर सबसे ज्यादा खाया जाता है। वैसे अब आप इतना तो समझ ही चुकी होंगी कि अगर आप कश्मीरी खाना ऑर्डर करने वाली हैं तो आपको वहां पर non vegetarian food की काफी अच्छी वैरायटी मिलेगी। वैसे आपको ये भी बता दें कि सिर्फ नॉन वेज खाना ही नहीं कश्मीर का vegetarian food भी काफी पॉपुलर है और सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड है।