भारत के हर राज्य के खाने का स्वाद अलग है इसलिए हर राज्य की थाली में जो आपको व्यंजन परोसे जाते हैं वो भी अलग होते हैं। भले ही वो उसी बैगन, आलू, टमाटर और दही जैसे सामान से बनाए जाएं लेकिन उन्हें जिस तरह से पकाया जाता है और उनमें जिन मसालो का इस्तेमाल किया जाता है वो उसके स्वाद को एकदम बदल देता है। ऐसे में अगर आप हर राज्य की थाली के बारे में जानना चाहती हैं तो हम आपको हर हफ्ते एक नए राज्य के बारे में बताएंगे।
सबसे पहले उड़ीसा की थाली के बारे में बात करते हैं। ओडिशा को नक्काशी का राज्य कहा जाता है और यहां के खाने में भी आपका स्वाद में कई तरह की ऐसी ही बारीक कलाकारी समझ आएगी। इस बार जब आप Odisha जाएंगी तो वहां के खाने को देखकर कहीं ये ना कहें कि ये क्या है और आप इसका नाम नहीं जानती इसलिए हम आपको यहां कि थाली में परोसे जाने वाले खाने के बारे में बता रहे हैं।
ओडिशा की थाली में आपको क्या परोसा ज्यादा है उसका स्वाद कैसा होता है आइए आपको बताते हैं।