अंडमान घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स और बीच का आनंद उठा सकती हैं। आप यहां हैवलॉक, राधानगर और एलिफेंट बीच जा सकते हैं। साथ ही स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, स्नोर्कलिंग और जंगल सफारी जैसी मजेदार फन एक्टिविटिज भी कर सकती हैं। ट्रैवलर और मॉडल आरुषि वर्मा ने खुद इस जगह को एक्सप्लोर किया है। अगर आप भी अंडमान जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह वीडियो आपके बहुत काम आने वाला है। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? अभी देखिए ये वीडियो!
अंडमान जाएं तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, उठाएं इन फन एक्टिविटिज का लुत्फ
अंडमान जाने का बना रही हैं प्लान तो इन जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें।