कहते हैं एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है। खाने के बारे में लोग दिनभर बात करते हैं ऐसे में सिर्फ emoji ही उनके दिल की सारी बात समझ जाए, तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। बात-बात पर लोगों को मैसेज करके खाने पर बुलाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आप अपने दोस्तों को खाने वाले नए emoji के साथ भेज सकते हैं खानें का न्यौता। जी हां जिस तरह से आप chatting करते समय मैसेज में हंसने रोने वाले emoji भेजते हैं उसी तरह से आप अब नए emoji के साथ मैसेज भेज सकते हैं।
इन emoji के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि इन्हें लॉन्च करने से पहले इन पर टेस्टिंग चल रही है। Apple, Google, Facebook, Microsoft, और Twitter पर आप इन फूड emoji का इस्तेमाल कर पाएंगे। सभी स्मार्टफोन में emoji के ये नए food character अपडेट होंगे। ये नए food character कौन से हैं और आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ये भी जान लीजिए।