आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में

इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद 10 सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गांवों के बारे में जानने के बाद आप भी यहां जाना पसंद करेंगे।
Sahitya Maurya

किसी खूबसूरत जगह घूमने के नाम पर अक्सर लोग किसी बड़े-बड़े शहरों या विदेश में घूमने के लिए पहुंचतें हैं। लेकिन, भारत में ऐसे कई गांव हैं, जो अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है। इन गांवों में घूमने से लेकर खूब मस्ती-धमाल भी कर सकते हैं। इन खूबसूरत गांवों में मौजूद हरे-भरे जंगल, किसी गांव में पहाड़ और नदियों के बीच सुकून के पल बिताने में जो आनंद मिलेगा शायद किसी विदेश में न मिले। आज इस लेख में हम आपको भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

 

1 मावलिनॉन्ग

सबसे पहले बात करते हैं पूर्व में मौजूद मावलिनॉन्ग गांव के बारे में। यह गांव शिलॉन्ग में मौजूद है। आपको बता दें कि इस गांव को भारत का सबसे खूबसूरत गांव कहा जाता है और यहां मौजूद पेड़ों की जड़ों से बना लिविंग रूट्स पुल पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।

 

10 लण्ढोर

इस लेख के सबसे अंत में नाम है लण्ढोर लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी भी गांव से कम नहीं है। उत्तराखंड की वादियों में मौजूद यह गांव एक हिल स्टेशन के रूप में फेमस है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

2 मलाणा

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में एक से एक खूबसूरत जगहें हैं लेकिन, इस राज्य में मौजूद मलाणा गांव सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है। मलाणा गांव पहाड़ और खूबसूरत नजारों के लिए काफी मशहूर है।    

 

3 रवंगला

 

पूर्व भारत में खूबसूरती के मामले में सिर्फ मावलिनॉन्ग गांव ही फेमस नहीं बल्कि सिक्किम में मौजूद रवंगला गांव भी फेमस है। यह छोड़ा गांव पर्यटक के बीच बेहद ही लोकप्रिय है। यह जगह लगभग 7 हज़ार में भी अधिक की उंचाई पर मौजूद है।

 

4 जंजैहली

हिमाचल प्रदेश में मौजूद मलाणा गांव के बाद सबसे खूबसूरत जगह और गांव जंजैहली है। पहाड़ों में बीच में मौजूद यह गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है।

 

5 नाको

लद्दाख और तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद नको गांव प्राचीन मठ के लिए बेहद ही फेमस जगह है। इस गांव में मौजूद खूबसूरत झील में बोटिंग के आनंद उठा सकते हैं। यह हनीमून प्लेस के रूप में भी प्रसिद्ध है।

 

6 छितकुल

छितकुल जिसे कई लोग चितकुल के नाम से भी जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गांव भारत का अंतिम गांव है जो चीन बॉर्डर पर स्थित है। हिमालय की गोद मौजूद यह सबसे ऊंचा गांव है।

 

7 जाइरो

भारत के पूर्वी राज्य यानी अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत पहाड़ियों में मौजूद जाइरो गांव जो किसी जन्नत से कम नहीं है। यह पूर्व के राज्यों में एक हिल स्टेशन के रूप में भी फेमस है।

 

8 लाचेन

सिक्किम में मौजूद लाचेन एक छोड़ा सा क़स्बा यानी गांव है, जो खूबसूरती के मामले में किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है।

 

9 दिस्कित

लेह में मौजूद यह गांव शांत वातावरण और खूबसूरत नज़रों के लिए समूचे भारत में प्रसिद्ध है। इस गांव में आसपास मौजूद विशाल पहाड़ बेहद ही शानदार तरीके से बखूबी बयां करते हैं।

 
Travel in India beautiful villages In India Travel goals Travel Tips Travel with Family