सर्दियाँ आते ही माहौल खुशनुमा लगने लगता है। अपने आप ही मन कहीं घूमने को आतुर होने लगता है। एक साल के बीतने की ख़ुशी और नए साल के स्वागत के लिए मन में अलग सा एहसास होता है। घूमने के शौक़ीन लोग इसी समय कई जगह घूमने की प्लानिंग करते हैं। घूमने के लिए लोग सर्दी से बचने के लिए कुछ गरम स्थानों की खोज करते हैं और उन जगहों पर मौसम का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं।
भारत में खासतौर पर राजधानी दिल्ली की सर्दी हड्डियां कंपा देने वाली होती है। दिल्ली और आसपास के लोग इस समय में घूमने के लिए किसी ऐसी जगह का प्लान करते हैं जो सर्दी से अलग गर्मी का एहसास दे और वहां क्वालिटी टाइम बिताया जा सके। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जो सर्दियों के मौसम में भी गरम रहती हैं और जहां घूमने का मज़ा ही कुछ और है। आइए आपको बताते हैं दिल्ली की सर्दी से बचने के लिए और अपनी छुटियों का आनंद उठाने के लिए भारत की कुछ गरम जगहों के बारे में जहां आप जनवरी से फरवरी तक कभी भी जा सकते हैं।