‘स्वर्ग की सीढ़ी’ भला कौन नहीं जाना चाहता है पर क्या आपको पता है कि कहां है स्वर्ग की सीढ़ी? दरअसल अमेरिका के हवाई राज्य में एक जगह है वैली ऑफ हेकू जो चारों तरफ पहाड़ों से घिरी हुई है।
Updated:- 2018-01-30, 19:28 IST
‘स्वर्ग की सीढ़ी’ भला कौन नहीं जाना चाहता है पर क्या आपको पता है कि कहां है स्वर्ग की सीढ़ी? दरअसल अमेरिका के हवाई राज्य में एक जगह है वैली ऑफ हेकू जो चारों तरफ पहाड़ों से घिरी हुई है।
यहां 4 हजार स्टेप्स की एक सीढ़ी है जो स्वर्ग की सीढ़ी नाम से मशहूर है। इस सीढ़ी पर चढ़ने के लिए हर साल सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।
2500 फीट से भी ऊपर लेकर जाती है यह अमेरिका की ये स्वर्ग की सीढ़ी। यह सीढ़ी केही-ए-कहोई नाम की ऊंची जगह पर ले जाती है।
हालांकि इस पर चलना गैरकानूनी है फिर भी सैकड़ों लोग इन सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए आते हैं। सुरक्षा गार्ड से बचने के लिए लोग काफी सुबह पहुंच जाते हैं क्योंकि यह जगह बेहद आकर्षित है।
यहां लोग खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखना चाहते हैं। कई टूरिस्टों ने यहां घूमने के बाद कहा है कि वे इस जगह को कभी नहीं भूलेंगे।
दरअसल इसका निर्माण 1942 में यूएस मिलिट्री ने एंटीना लगाने के लिए किया था ताकि एक तरफ से दूसरी तरफ रेडियो कम्यूनिकेशन हो सके। बाद में इस एंटीना को अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने अपने कब्जे में ले लिया। अब भी यहां पर 2 लाख वाट का रेडियो एंटीना देखा जा सकता जिससे काफी दूरी तक कम्यूनिकेशन संभव है।
यह सीढ़ी कंक्रीट से बनी है लेकिन इससे पहले इसे लकड़ियों से बनाया गया था। अब लोग सरकार से सीढ़ी पर चलने को कानूनी बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार का कहना है कि सीढ़ियों के रख-रखाव में काफी खर्च आएगा और यह आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं होगा।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।