बीते कुछ दिनों में मौसम ने करवट ली और ठंड की ठिठुरन ने लोगों को परेशान भी किया है। आपको बता दे कि बीते कुछ समय में दिल्ली और आसपास की जगहों के तापमान में गिरावट आई है। इस गिरावट की असल वजह है पहाड़ी क्षेत्र जैसे हिमाचल और कश्मीर होने वाली बर्फबारी। जी हां, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की वादियां बर्फ की सुंदर सफेद चादर से ढक चुकी है, जिससे दृश्य एक सुंदर लैंडस्केप में बदल गया है।
आपको बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 3.0 डिग्री सेल्सियस से कम था। ट्रैवल एंथु लोग पहली गाड़ी से जरूर ऐसी लोकेशन्स पर पहुंच गए होंगे, लेकिन जो कोविड के डर से घर में बैठे हैं, उनके लिए हम इन जगहों की खूबसूरत तस्वीरें पेश करने जा रहे हैं।... तो दिल को थाम लीजिए और बर्फ से ढकी इन डेस्टिनेशन्स को निहारने के लिए तैयार हो जाइए।