herzindagi

नवरात्रों में महंगे हेलीकॉप्टर से नहीं इन 5 सस्ते साधनों से करें मां वैष्णों देवी के दर्शन

वैष्णो देवी की यात्रा थोड़ी कठिन है। अगर आप बुजुर्ग हैं या फिर आपके साथ बच्चे हैं तो ये यात्रा थोड़ी और कठिन हो जाती है। ज्यादातर लोग हेलिकॉप्टर का किराया खर्च नहीं कर पाते। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ना सिर्फ वैष्णो देवी की यात्रा के रास्तों को आरामदायक बनाया गया है बल्कि अब रोपवे से लेकर हेलीकॉप्टर और बेटरी कार तक ऐसी कई दूसरी सुविधा भी हैं जिससे आप आसानी से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकती हैं। तो आपको ये सभी साधन कहां से मिलेंगे और आपको इसके लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। आप कहां से कहां तक की यात्रा कितने पैसों में कर पाएंगी आइए आपको बताते हैं। 

Inna Khosla

Editorial

Updated:- 03 Apr 2019, 11:04 IST

हेलीकॉप्टर से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

हेलीकॉप्टर की बुकिंग आप यात्रा से 60 दिन पहले करवा सकते हैं। 1045 रुपये एक तरफ का किराया है। हेलीकॉप्टर आपको भवन से 2 किलोमीटर नीचे सांझी छत तक पहुंचाता है। आप कटरा से सांझी छत तक सिर्फ 5 मिनट में पहुंच जाते हैं। अगर आपकी यात्रा एकदम से प्लान हुई है तो भी परेशान ना हों सुबह 5 बजे से टिकट काउंटर की लाइन पर लग जाए 8 बजे हेलीकॉप्टर की टिकट मिलनी शुरु होती है। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक हेलीकॉप्टक कटरा से साझी छत तक उड़ान भरते हैं। 

प्रैम्स से बच्चों को करवाएं मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

आप अगर अपने छोटे बच्चों के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रही हैं तो हो सकता है आपको परेशानी हो लेकिन अब उसे आप आरामदायक बना सकती हैं। सिर्फ 400 रुपये खर्च कर आपको अपने बच्चे के लिए प्रैम्स मिल जाएंगे। जो उन्हे भवन तक ले जाकर नीचे भी आसानी से ले आएंगे।

पालकी से बुजुर्गों को करवाएं मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

मां वैष्णो देवी की यात्रा आप पालकी में बैठकर भी कर सकते हैं। खासकर इसमें बुजुर्ग लोग बैठते हैं या फिर वो लोग जिन्हें घोड़े या खच्चर में बैठने से डर लगता है। बाण गंगा से लेकर भवन तक अगर आपका वजन 100 किलो से कम है तो ये आपको 3450 रुपये में ज्यादा से ज्यादा मिल जाएगी जो सरकार दाम हैं। अगर आपका वजन 100 किलो से ज्यादा है तो आपको पालकी से मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए 4300 रुपये तक खर्च करने होंगे। 

बेटरी कार से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

अगर आप आधे रास्ते तक पैदल चल चुके हैं और अब आगे जाकर आपकी चलने की हिम्मत नहीं है तो आधे रास्ते के बाद आपको बेटरी कार के लिए एक चेक पोस्ट मिलेगा। बेटरी कार का किराया सिर्फ 354 रुपये है जो आपको भवन तक चंद मिनटो में आराम से पहुंचा देगी। अगर आप नवरात्र या किसी खास मौके पर यात्रा नहीं कर रहे तो आपको आसानी से बेटरी कार की टिकट मिल जाती है। किसी एजेंट के चक्कर में ना पड़ें। 

रोपवे से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

मां वैष्णो देवी के भवन में दर्शन करने के बाद यात्रियों को भैरव बाबा के दर्शनों के लिए आगे जाना होता है। भैरव बाबा की चढ़ाई कठिन है और ज्यादातर लोगों को काफी मुश्किल होती है लेकिन अब आपकी इस यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए रोपवे सर्विस भी शुरु की गयी है। ट्रॉली में बिठाकर आपको भैरव बाबा के भवन तक ले जाया जाता है। एक बार में 40- 50 लोग इसमें बैठकर नीचे से ऊपर जा सकते हैं। आप किराया सुनकर और भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि रोपवे से भैरव मंदिर जाने और आने का किराया सिर्फ 100 रुपये ही है। 

खच्चर से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा

Create Image :

ये तो सब जानते हैं कि कटरा से जब आप यात्रा करने के लिए बाण गंगा पहुचते हैं तो आपको वहीं से घोड़े और खच्चर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आपको इन्हे ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है सिर्फ 1100 रुपये में ये आपको मां वैष्णो देवी भवन में दर्शन करवाके नीचे भी ले आएंगे। 

इसके अलावा एक और ऑप्शन भी आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए है और वो है पिट्ठू। जी हां पिट्ठू या तो आपके छोटे बच्चे को कंधे पर बिठाकर ऊपर ले जाएगा या फिर आपके सामान को भी भवन तक आराम से पहुंचा देगा।