herzindagi

जानिए वो कौन से देश हैं जहां आप बिना visa कर सकती हैं ट्रेवल

आउट ऑफ इंडिया जाने की प्लानिंग कर रही हैं लेकिन आपके पास visa नहीं है। तो ऐसे में आपको tension लेने की जरुरत नहीं है। 

Inna Khosla

Updated:- 2017-12-16, 16:15 IST

आउट ऑफ इंडिया जाने की प्लानिंग कर रही हैं लेकिन आपके पास visa नहीं है। तो ऐसे में आपको tension लेने की जरुरत नहीं है। कुछ देश ऐसे हैं जहां आप बिना visa ट्रेवल कर सकती हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी आउट ऑफ इंडिया ट्रेवल करने का प्लान बनता है तो बजट के साथ-साथ visa की tension होने लगती हैं, लेकिन ये पांच देश ऐसे हैं जहां आप बिना visa के भी ट्रेवल कर सकती हैं।

Read more:ऐसी 5 जगहें जहां वुमेन टूरिस्ट कर सकती हैं अकेले ट्रेवल

इस video को देखने के बाद आप यही कहेंगी कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है कि आउट ऑफ इंडिया भी घूमने को मिल रहा है और visa के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही visa agent पर पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगें।

Credits

Video Editor: Nitin

Producer: Rohit

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।