आउट ऑफ इंडिया जाने की प्लानिंग कर रही हैं लेकिन आपके पास visa नहीं है। तो ऐसे में आपको tension लेने की जरुरत नहीं है। कुछ देश ऐसे हैं जहां आप बिना visa ट्रेवल कर सकती हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी आउट ऑफ इंडिया ट्रेवल करने का प्लान बनता है तो बजट के साथ-साथ visa की tension होने लगती हैं, लेकिन ये पांच देश ऐसे हैं जहां आप बिना visa के भी ट्रेवल कर सकती हैं।
Read more: ऐसी 5 जगहें जहां वुमेन टूरिस्ट कर सकती हैं अकेले ट्रेवल
इस video को देखने के बाद आप यही कहेंगी कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है कि आउट ऑफ इंडिया भी घूमने को मिल रहा है और visa के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही visa agent पर पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगें।
Credits
Video Editor: Nitin
Producer: Rohit