क्या आपने कभी ऐसे रेस्टोरेंट में खाना खाया है जहां वेटर नहीं बल्कि आपको रोबोट खाना परोसने आएगा।
Updated:- 2018-03-21, 18:19 IST
क्या आपने कभी ऐसे रेस्टोरेंट में खाना खाया है जहां वेटर नहीं बल्कि आपको रोबोट खाना परोसने आएगा। अजीब लग रहा है ना सुनने में लेकिन यह सच है कि इंडिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां वेटर नहीं बल्कि रोबोट खाना परोसने आता है।
हो सकता है कि आपने ऐसे किसी रेस्टोरेंट के बारे में सुना हो जहां वेटर नहीं रोबोट खाना परोसे लेकिन इंडिया में ऐसा रेस्टोरेंट हो सकता है इस बात की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
तो चलिए आपको बताते हैं इंडिया में कहा ऐसा रेस्टोरेंट है जहां आपको वेटर्स कुछ भी सर्व करने नहीं आएंगे बल्कि रोबोट्स आपको खाना सर्व करने आएंगे।
चेन्नई की ओल्ड महाबलिपुरम रोड पर एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां रोबोट्स को नौकरी पर रखा गया है। यहां हर एक टेबल पर एक आई-पैड की सुविधा दी गई है जिसके माध्यम से कस्टमर अपना खाना ऑर्डर करते हैं और इसके बाद ऑर्डर सीधा किचन तक पहुंच जाता है।
ऑर्डर तैयार होने के बाद रोबोट खाना सीधा टेबल तक पहुंचाता है। अजीब और दिलचस्प है ना रोबोट का खाना सर्व करना। अब जानते हैं यह आइडिया कहां से आया कि वेटर नहीं बल्कि रोबोट खाना सर्व करेगा।
चेन्नई में ऐसा रेस्टोरेंट खोलने का आइडिया कार्तिक कन्न्न का है। इस रेस्टोरेंट के फाउंडर का कहना है, “हमने एक साल तक रिसर्च की जिसमें हमने अलग-अलग थीम के रेस्टोरेंट ट्राई किए। जहां रोबोट खाना परोसते हैं मैंने ऐसे रेस्टोरेंट केवल विदेशों में ही देखे थे। तब हमने सोचा क्यों ना ऐसा रेस्टोरेंट इंडिया में भी खोला जाएं।
यहां आप रोबोट्स के साथ सेल्फी भी ले सकती हैं तो आप कब जा रही हैं रोबोट्स के साथ सेल्फी लेने?
इस रोबोट थीम वाले रेस्टोरेंट के बारे में और ज्यादा जानने के लिए देखे यह वीडियो।
इस रेस्टोरेंट में वेटर नहीं बल्कि रोबोट सर्व करता है खाना
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।