अगर आपसे पूछा जाए कि खूबसूरत beaches देखने के लिए आप कहां घूमने जाना चाहेंगी तो आपके मुहं पर गोआ, मुंबई या फिर केरल का नाम आएगा। जब कभी इंडिया में खूबसूरत beaches की बात जाती है तो पश्चिमी तटों के beaches का नाम पहले लिया जाता है लेकिन पूर्वी तटों के beaches की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है। आपको लेकर चलते हैं पूर्वी तटों के उन beaches की तरफ जहां पहुंचकर आपको लगेगा कि इन beaches की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं।
5 unexplored beaches जहां आप बिता सकती हैं peaceful टाइम
beaches in india, ramakrishna beach, 5 Unknown Beaches, पश्चिमी तट, पूर्वी तट