शादी के सालों बाद भी जो खूबसूरत पल आपको हमेशा याद रहते हैं वो है ‘आपका हनीमून टाइम’। हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर गर्ल्स बहुत एक्साटिइड रहती हैं इसलिए हनीमून का बजट ओवर हो जाता है। इंडिया में 5 ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन हैं जो आपके बजट में पूरी तरह फिट हो जाएंगे और आपकी एक्साइट्मेंट भी कम नहीं होगी।
ऐसी 5 जगहें जहां कम बजट में हो सकता है Happy Honeymoon
अगर आप कम बजट में अपना हनीमून एंजॉय करना चाहती हैं तो ये इंडिया की 5 जगह हैं आपके लिए।