फ्रेंड्स के साथ टाइमपास करने के लिए सबसे फेवरेट स्पॉट माना जाता है कैफे। बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे ओपन एयर कैफे हैं, जहां आप सर्दियों की धूप का आनंद ले सकती हैं। अपनी यूनिक सेवाओं के अलावा ये ओपन एयर कैफे अंदर से बेहद खूबसूरत भी हैं। खास बात है कि इन ओपन एयर कैफे में आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। पॉकेट फ्रेंडली बजट में आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी या फिर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आ सकती हैं।
BFF का साथ और खुली हवा में कॉफी का आनंद! जरूर जाएं दिल्ली के इन खूबसूरत ओपन एयर कैफे में
- Priyanka Singh
- Editorial
- Updated - 09 Feb 2021, 15:02 IST
1 फैबकैफे बाय द लेक
निजामुद्दीन के सुंदर नर्सरी में स्थित फैबकैफे बाय द लेक के आसपास कई फेमस जगहें हैं, जहां आप घूमने जा सकती हैं। वहीं सर्दियों में बाहर लंच करने का प्लान बना रही हैं तो फैबकैफे बाय दे लेक बेस्ट प्लेस है। कैफे का डेकोरेशन आपका दिल जीत लेगा। यहां लोगों के कंफर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है, जहां लोग आराम से वक्त बिता सकें। इसके अलावा कई ऐसी डिशेज, क्रिस्पी बेक्ड समोसा चाट, सब्जी-अचार, कश्मीरी मटन आदि यहां की फेमस डिशेस हैं, जिसे आप ऑर्डर कर सकती हैं। दिल्ली का ये कैफ सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता है।
10 कर्मा लेकलैंड
गुरुग्राम में स्थित कर्मा लेकलैंड कैफे अपनी यूनिक सेवाओं के लिए मशहूर है। इस कैफे में जाने के बाद आपको गांव की फीलिंग आने लगेगी, जहां पेड़ों के नीचे बैठकर आप खाना एन्जॉय करते हैं। नेचर के अनुकूल इस कैफे के चारों तरफ हरियाली नजर आएगी। वहीं इस कैफे के मीनू में डिशेज के नाम भी बिल्कुल अलग हैं, जो आपको काफी आकर्षित करेगी। सुबह 9 बजे से यह कैफे ओपन हो जाता है और रात के 9 बजे तक खुला रहता है।
2 रस्टिक कैफ़े
इस लिस्ट में एसेक्स फार्म में स्थित रस्टिक कैफे दूसरी च्वाइस बन सकती है। इस कैफे का गार्डेन बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा कैफे का ओपन एरिया लंच डेट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप नॉन वेज खाना पसंद करती हैं तो यहां कई डिशेज हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। उनमें चिकन टिक्का थिन क्रस्ट पिज्जा, जश्न ए कबाब आदि शामिल हैं। ये कैफे सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है।
3 क़ला (Qla)
दिल्ली के कुतुब मीनार में स्थित खूबसूरत और शानदार कैफे क़ला दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए परफेक्ट प्लेस है। यहां का ओपन एरिया और लजीज व्यंजन आपको खूब पसंद आएँगे। मछली एंड चिप्स, बेबी लैम्ब एंड मिंट, जर्क चिकन क्वनोआ आदि डिशेज आप ट्राई कर सकती हैं। इस कैफे में आप दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक कभी भी जा सकती हैं।
4 रोडहाउस कैफे
अक्सर जब हम पुराने दोस्तों से मिलते हैं तो ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां हमें कोई डिस्टर्ब न करे। ऐसे में रोडहाउस कैफे बेस्ट च्वाइस है। जहां आप हाथों में वाइन लिए अपने दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घंटों वक्त बिता सकती हैं। कैफे का ओपन एरिया अलग-अलग फूलों और पौधों से डेकोरेट किया गया है। इस कैफे में विगन डिशेज भी आसानी से मिल जाएँगी। इस कैफे का आउटडोर और इंडोर दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं। आप चाहें तो दोपहर के 12:30 से लेकर रात के 12 बजे तक कभी भी यहाँ जा सकती हैं।
5 डिग्गिन कैफे
वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में आप अपने पार्टनर को डेट पर ले जाने के लिए किसी खास जगह की तलाश कर रही हैं तो डिग्गिन कैफे बेस्ट है। सर्दियों में मनमोहक नजारे और हल्की धूप के बीच लंच करना लोगों को काफी पसंद है। ऐसे में दिल्ली का ये कैफे पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है। यहां की कई ऐसी स्पेशल डिशेज हैं, जो आप ट्राई कर सकती हैं। डिग्गिन कैफे सुबह 11:30 से लेकर रात के 10 बजे तक ओपन रहता है।
6 कैफे दी मिलानो
द्वारका में स्थित कैफे दी मिलानो सिंपल होने के साथ-साथ बेहद सुंदर भी है। आप यहां अपनी फैमिली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ कभी भी जा सकती हैं। आप चाहें तो यहां अकेले भी आ सकती हैं। इस कैफे में वक्त बिताने के लिए आप यहां बोर्ड गेम्स भी खेल सकती हैं। सर्दियों में शांत और खूबसूरत जगह की तलाश कर रही हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। यहां की तरह-तरह की डिशेज भी आपको बेहद पसंद आएगी। ये कैफे सुबह 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक ओपन रहता है।
7 सोशल स्ट्रीट कैफे
साकेत में स्थित सोशल स्ट्रीट कैफे सर्दियों में दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए एक दम उम्दा जगह है। अगर आपको चंपागली या फिर साकेत में घूमना-फिरना पसंद है तो इस कैफे में जा सकती हैं। यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। खास बात यह है कि पॉकेट फ्रेंडली बजट में आप यहाँ मील ऑर्डर कर सकती हैं। सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक सोशल स्ट्रीट कैफे ओपन रहता है।
8 रोज कैफे
अगर आपकी कोई ऑफिशियल मीटिंग है और आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रही हैं, जो सिंपल और खूबसूरत हो तो रोज कैफे आपके लिये शानदार जगह है। रोज कैफे कुछ शानदार और ठाठ सजावट के साथ एक यूनिक प्लेस है। अगर आप ऑफिस से वक्त निकालकर कोई सुकून सी जगह तलाश रही हैं तो यहां जाना बेस्ट ऑप्शन है। दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक रोज कैफे ओपन रहता है।
9 कैफे सौल गार्डन
दिल्ली में बहुत से कैफे हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा जगहों पर ही लोग जाना पसंद करते हैं। अगर आपको तड़क-भड़क जैसी जगहों के बजाय शांत और खुली हवाओं वाली जगहों को एन्जॉय करती हैं तो कैफे सौल गार्डन भी परफेक्ट प्लेस है। वीकेंड पर लोग इस कैफे में आना काफी पसंद करते हैं। खास बात है कि यह कैफे डॉग फ्रेंडली भी है, इसलिए आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने यहां आ सकती हैं। यह सुबह 9 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक ओपन रहता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।