अगर सर्दियों में रुखी त्वचा पर मेकअप करने के बाद आपका लुक बिगड़ जाता है तो जानिए कि आपको मेकअप से पहले स्किन पर क्या लगाना चाहिए।
Updated:- 2018-12-13, 11:05 IST
अगर सर्दियों में रुखी त्वचा पर मेकअप करने के बाद आपका लुक बिगड़ जाता है तो जानिए कि आपको मेकअप से पहले स्किन पर क्या लगाना चाहिए। इस वीडियो में ये एक्सपर्ट मेकअप टिप्स मेकअप आर्टिस्ट आकृति कोचर दे रही हैं। अगर आप भी सर्दियों में मेकअप करती हैं लेकिन वो आपकी स्किन को सूट नहीं करता और आप मेकअप करने के कुछ दे बाद ही चेहरे पर खिंचा खिंचा महसूस करती हैं तो आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि सर्दियों में मेकअप से पहले आपको चेहरे की स्किन को कैसे तैयार करना चाहिए।
हाइड्रेटिड स्प्रे
विंटर में स्किन को हाइड्रेट करने की खास जरुरत होती है। सर्दियों में अकसर हम कम पानी पीते हैं जिससे स्किन का मॉइश्चराज़र कम हो जाता है ऐसे में आप अपने ड्रेसिंग टेबल में एक हाइड्रेटिड स्प्रे रखें और दूर से उसे चेहरे पर चेहरे पर लगाएं। फिर सीरम लगाएं और फिर मॉइश्चराइज़र लगाने के बाद मेकअप करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।