इन नेल केयर टिप्स को अपनाएं और नाखूनों की समस्याओं को कहें अलविदा

आइए इस वीडियो के जरिए जानते है नेल आर्ट एक्सपर्ट और नेल सिमर नेल बार की ओनर सिमर सुखीजा से नेल केयर के कुछ आसान से टिप्स के बारे में।

Reeta Choudhary

आपके नाखून आपके बारे में बहुत कुछ कहते हैं। गंदे और बेजान नाखून दिखने में अच्‍छे नहीं लगते है। ऐसे में अपने नाखूनों को खूबसूरत कैसे बनाए रखा जाए, यह जानने के लिए यह वीडियो देखें। अपने हाथों और पैरों को साफ रखने से लेकर आपके क्यूटिकल्स की देखभाल करने तक, यह वीडियो आपको नाखून की देखभाल के सभी टिप्स देता है। यह आपको यह भी बताता है कि अपने नाखून को पीले होने से कैसे रोका जाए। ड्राई और टुटते हुए नाखूनों की समस्‍या से जूझ रही महिलाओं को भी इस वीडियो के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान मिलेगा और यह वीडियो देखकर वह घर बैठै अपने नाखूनों की देखभाल आसानी से कर सकती हैं। साथ ही, इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि आप लंबे और स्वस्थ नाखून को कैसे बनाए रख सकती हैं। तो आइए इस वीडियो के जरिए जानते है नेल आर्ट एक्सपर्ट और नेल सिमर नेल बार की ओनर सिमर सुखीजा से नेल केयर के कुछ आसान से टिप्स के बारे में।