herzindagi

Makeup Tips: इन 8 सिंपल स्‍टेप्‍स में ऑफिस के लिए करें अपना पूरा मेकअप

इस वीडियो में दिए स्‍टेप-बाय-स्‍टेप मेकअप टिप्‍स आपको ऑफिस में बेस्‍ट दिखने में हेल्‍प करेंगे।

Pooja Sinha

Updated:- 2019-08-26, 18:49 IST

जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप सबसे अच्‍छा दिखना चाहते हैं। लेकिन प्रोफेशनल लुक के लिए मेकअप के बेसिक्स सही होने चाहिए। शुरू करने से पहले आपको कॉर्पोरेट मेकअप की मूल बातें समझने की जरूरत है। इस वीडियो में स्‍टेप-बाय-स्‍टेप गाइड आपको बेस्‍ट दिखने में हेल्‍प करेंगे।

स्‍टेप-1

मेकअप करने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि मेकअप शुरू करने से पहले हर बार अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज जरूर लगाएं।

स्‍टेप- 2

उसके बाद प्राइमर की एक पतली लेयर लगाएं जो आपके फाउंडेशन के लिए एक सही बेस तैयार करती है।

स्‍टेप- 3

ऑफिस के लिए, आप हैवी फाउंडेशन लगाने की बजाय बीबी या सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यहा आपकी त्‍वचा को टोन करने में हेल्‍प करेगी।

स्‍टेप- 4

एक कॉम्पैक्ट पाउडर के साथ लुक को सील करें। यह आपके चेहरे को एक अच्छा मैट फ़िनिश देगा!

स्‍टेप- 5

अब आप अपनी आंखों का मेकअप करें। इसके लिस आप न्‍यूड कलर या अपनी पसंद के किसी भी शेड का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लेकिन बहुत ज्‍यादा डार्क आईशैडो को लगाने से बचें।

स्‍टेप- 6

आईलाइनर से अपनी आंखों को हाइलाइट करें। आप ऊपरी और निचले दोनों आई लिड के लिए काजल पेंसिल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

स्‍टेप- 7

अपनी आंखों को थोड़ा और पॉप करने के लिए, अपनी लैशल्स को कर्ल करने के लिए काजल का इस्‍तेमाल करें।

स्‍टेप- 8

गुलाबी या कोरल ब्लश की हेल्‍प से मेकअप को फिनिंश करें। अपने लुक को पूरा करने के लिए आप चाहे तो न्यूड रंग के लिप कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Makeup Tips: Step By Step Tutorial on Office Makeup