डार्क सर्कल्स किसी भी महिला की खूबसूरती को कम कर देते हैं। इसलिए महिलाएं इससे बचने के उपायों की तलाश में रहती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इस स्लाइड शो के माध्यम से ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन आपको इससे बचने के आसान घरेलू उपाय बता रही हैं। शहनाज हुसैन जी का कहना है कि ''आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स के लिए वंशानुगत कारक, डाइट में पोषक तत्वों की कमी, तनाव, अपर्याप्त नींद, धूप-सेंसिटिविटी आदि शामिल हैं, इसलिए बाहरी देखभाल के साथ-साथ आपको इन पहलुओं की जांच करनी चाहिए। आंखों के नीचे की त्वचा में तेल ग्रंथियां नहीं होती हैं। यह बहुत पतली और सेंसिटिव भी हैं। इसीलिए डार्क सर्कल्स, झुर्रियां और फुंसियां आसानी से बन सकती हैं। इनसे बचने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाएं।''
Shahnaz Husain: डार्क सर्कल्स से इन आसान घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
- Pooja Sinha
- Editorial
- Updated - 14 Sep 2020, 10:09 IST
1 विटामिन की भरपूर मात्रा
पर्याप्त विटामिन जैसे ए, सी, के और ई और आयरन युक्त पौष्टिक आहार डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं। संतुलित आहार लें, जिसमें ताजे फल, सलाद, स्प्राउट्स, अनप्रोसेस्ड अनाज, दही, स्किम्ड मिल्क, पनीर, दाल, पत्तेदार हरी सब्जियां, अंडा और मछली शामिल हो।
10 एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल त्वचा को पुनर्जीवित करने के लिए जाना जाता है। यह आंखों के आस-पास की सेंसिटिव त्वचा के लिए आदर्श है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और समय के साथ डार्क सर्कल्स को कम करता है। यह त्वचा को मुलायम और पोषित भी करता है। आंखों के नीचे जैल लगाएं। 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आंखों के नीचे, हल्के से अंगुलियों से जैल की मसाज करें। सादे और ठंडे पानी से धोएं।
शहनाज हुसैन के इन टिप्स को अपनाकर आप भी डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
2 एक्सरसाइज करें
रोजाना एक्सरसाइज आपकी हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी अच्छी होती है। इसलिए अपने फिटनेस रूटीन में इसे शामिल करें। एक्सरसाइज के साथ डीप ब्रीथिंग लेने से ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीकरण में मदद मिलती है।
3 बादाम का तेल
बादाम का तेल भी डार्क सर्कल्स को दूर भगाने में आपकी मदद करता है। इसके लिए अपनी आंखों के चारों ओर शुद्ध बादाम का तेल लगाएं और दोनों आंखों के नीचे सिर्फ अनामिका अंगुली की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें। केवल एक दिशा में मसाज करें। 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और गीले कॉटन की मदद से इसे धीरे-धीरे साफ कर लें। बादाम का तेल त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है और इवन कलर टोन का उत्पादन करता है। यह आंखों के नीचे की त्वचा को पोषण भी देता है।
4 खीरा
खीरा अंडर-आई डार्क सर्कल के लिए एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है और ज्यादातर महिलाएं इन नुस्खे से वाकिफ भी हैं। खीरे का रस, खीरे के स्लाइस या कद्दूकस किया हुआ खीरा आंखों के चारों ओर लगाया जा सकता है। आप चाहे तो खीरे के रस में कॉटन को भिगोकर बंद आंखों पर रखें। आंखों के पैड की तरह इसका इस्तेमाल करें। 15 मिनट तक लेटकर रिलैक्स करें। यह त्वचा को ब्राइट करता है और आंखों की थकान को दूर करता है।
5 टमाटर
डार्क सर्कल्स को खीरे के रस में नींबू के रस के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर दूर किया जा सकता है। रोजाना इसे लगाएं और 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। साथ ही इसमें टमाटर का रस भी मिलाया जा सकता है।
6 दूध
दूध को आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करने और त्वचा को पोषण देने के लिए जाना जाता है। ठंडे दूध में कॉटन पैड को भिगोकर आंखों के ऊपर रखें, या ठंडे दूध में भीगे कॉटन से धीरे से आंखों के आसपास की त्वचा को पोंछें।
7 केसर
केसर त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है। ठंडे दूध में केसर के कुछ धागों को भिगोएं। फिर दूध को कॉटन की मदद से आंखों के आसपास लगाएं। 20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें।
8 गुलाब जल
गुलाब जल आंखों की रोशनी बढ़ाने और आंखों की थकान को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए कॉटन लेकर उसके दो मोटे चौकोर पैड्स बनाएं। उन्हें ठंडा गुलाब जल में भिगोएं। लेटकर अपनी आंखों को बंद करें और भीगे हुए पैड को आंखों पर रखें। इसे आंखों पर लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही रखें।
9 टी बैग्स
यूज्ड टी बैग्स को आई पैड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चाय में टैनिन होता है। यह त्वचा को टाइट करता है और त्वचा का रंग हल्का करता है। आप डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।