हाथों की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर नेल्स को स्टाइलिश दिखाना हो, सबसे आसान और असरदार तरीका है नेल पेंट लगाना। आप भले ही इस बात को न जानें लेकिन आपके नेल पेंट का चुनाव आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा निखारता है। यदि आप अवसर के हिसाब से सही शेड का नेल पेंट लगाती हैं तो ये आपको ज्यादा स्टाइलिश दिखाने में मदद करता है। आप किसी भी ड्रेस के साथ अपने नेल पेंट को मैच कर सकती हैं और स्टाइल आइकन बन सकती हैं।
खूबसूरत नेल पेंट से सजे हाथ किसी भी ड्रेस के साथ अपने आप में एक फैशन स्टेटमेंट होते हैं। आपके सुंदर नाखून ना केवल आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं, बल्कि यह आपके लुक को भी चार्मिंग बनाते हैं। अब जब ड्रेस के साथ नेल पेंट को आप मैच करा रही हैं तो क्यों न मौसम के हिसाब से भी नेल पेंट का कलर सेलेक्ट करें। खासतौर पर जब स्प्रिंग सीजन की बात हो तो इसमें कुछ ख़ास शेड्स के नेल पेंट आपके हाथों को खूबसूरत और जवां दिखा सकते हैं। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट मोनिका शंखवार से जानें कि आप स्प्रिंग सीजन में कौन से नेल पेंट शेड्स ट्राई कर सकती हैं।