करवा चौथ के दिन व्रत विधि और पूजन मुहूर्त के साथ-साथ इस दिन महिलाओं का साज-श्रृंगार भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर साल ये त्योहार आप बहुत ही अनोखे ढंग से मनाती होंगी और इस साल भी आपकी तैयारी होगी। करवाचौथ पर बिंदी और मेहंदी का विशेष महत्व होता है। ये सोलह श्रृंगार में से एक मानी जाती हैं।
अगर आप भी करवा चौथ के लुक के लिए अभी तक कोई स्पेशल मेहंदी या बिंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह की डिजाइन्स बना सकती हैं। आप अपनी साड़ी या लहंगे के लुक के हिसाब से भी डिजाइन्स चुन सकती हैं।