चेहरे की सुंदरता में बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अपने बालों की हेल्थ का पूरा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही आपको बालों से जुड़ी कुछ बातों के बारे में भी जानना चाहिए। इस क्विज को खेलें और बालों की केयर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानें।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. रोजाना कितने बाल झड़ना नॉर्मल होता हैं?
Q2. बालों में हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए?
Q3. घुंघराले बालों को कैसे हेल्दी रख सकते हैं?
Q4. हर महीने में औसत कितन बाल बढ़ते हैं?
Q5. बालों की समस्याओं के लिए किस डॉक्टर के पास जाना चाहिए?
Q6. गीले या सूखे किस तरह के बालों में चोटी या पोनीटेल बनाना सही रहता है?
Q7. अगर आप लंबे समय तक अपने बालों में टाइट हेयरस्टाइल बनाती हैं तो बालों को क्या नुकसान होता है?
Q8. अगर टाइट हेयर स्टाइल या ओवरप्रोसेसिंग के कारण गंभीर रूप से बाल झड़ने लगे तो आपको क्या करना चाहिए?
Q9. ऑयली बालों के लिए आपको शॉवर के बाद क्या करना चाहिए?
Q10. बालों में तेल कितनी देर से ज्यादा तक नहीं लगा रहना चाहिए?