अगर आप कुछ ही दिनों में अपनी स्किन पर ग्लो लाना चाहती हैं तो आप घर पर ही पपीते से फेशियल कर सकती हैं। घर पर पपीते से फेशियल करने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है और साथ ही चेहरा भी चमक उठता है।
अगर आप महंगे पार्लर में पैसे खर्च करने से बचना चाहती हैं और होममेड पपाया फेशियल से अपनी स्किन पर ग्लो लाना चाहती हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। पपाया फेशियल के लिए आपको 4 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। पपाया क्लींजर, पपाया स्क्रब, पपायामसाज क्रीम और पपाया फेस पैक।
पपाया क्लींजर
पपाया क्लींजर बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच पके हुए पपीते के पेस्ट में 2 चम्मच दूध डालें। दोनों को आपस में अच्छे से मिला लीजिए। अब आपका क्लींजर तैयार है जिसे आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से अप्लाई कर सकती हैं।
पपाया स्क्रब
पपाया स्क्रब बनाने के लिए आपको पपीते के पेस्ट में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाना होगा जिसके बाद आपका पपाया स्क्रब तैयार है।
पपाया मसाज क्रीम
पपाया मसाज क्रीम बनाने के लिए 1 चम्मच पपाया पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा मिला लीजिए। इन दोनों को मिलाने से आपकी पपाया मसाज क्रीम तैयार हो गई।
पपाया फेस पैक
2 चम्मच पपाया पेस्ट में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिला लीजिए। आपका पपाया फेस पैक तैयार है इसे अपने चेहरे पर लगा लीजिए।
किस तरीके से आपको होममेड पपाया फेशियल करना है इसके लिए आप इस वीडियो देखिए।