herzindagi

शादी की रस्मों में गॉर्जियस दिखने के लिए बालों में गजरे को 10 तरह से करें स्टाइल

गजरा आपके लुक में उस पारम्परिक स्पर्श को जोड़ने के लिए एकदम सही हेयर एक्सेसरी है जो हर एक लड़की अपनी शादी में चाहती है । चाहे आप इसे सिंपल साड़ी या पारंपरिक लहंगे के साथ पेयर करें, शरारा या अनारकली के साथ कैरी करें या फिर बनारसी हैवी साड़ी के साथ, यह आपको परफेक्ट लुक देने के लिए सबसे अच्छे तरीके से काम करता है। आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं जिनसे आप अपने सिंपल हेयरस्टाइल को गजरे से सजाकर परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं और शादी की हर एक रस्म में गॉर्जियस भी दिख सकती हैं। 

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 15 Nov 2021, 14:11 IST

गजरा विथ ओपन हेयर

Create Image :

इस हेयर स्टाइल के लिए आप बालों को खुला रखें। आप बालों में दोनों तरफ से पतली चोटियां बनाएं और इसे पीछे की तरफ पिन करें और बालों की पतली लेयर्स में गजरे की पतली लड़ियां लटकाएं। इस तरह गजरे से आप खुले बालों को एक पर्फेक्ट स्टाइल दे सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल आप अपनी सगाई या मेहंदी की रस्म में कैरी कर सकती हैं। 

 

साइड खुले बालों में ऊपर की तरफ गजरा

Create Image :

इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए आप खुले बालों को किसी भी एक साइड रखें और इसमें ऊपर की तरफ गजरे की पतली लेयर्स लगाएं। ये हेयर स्टाइल आपकी ही नहीं बल्कि आपकी किसी सहेली की शादी के किसी भी फंक्शन के लिए आपको स्टाइलिश लुक देगा और यह लुक बनाना बहुत आसान भी है। 

इस तरह के कुछ स्टाइलिश गजरा हेयरस्टाइल से आप अपने बालों और लुक को परफेक्ट तो बना ही सकती हैं, अपने ब्राइडल लुक को गॉर्जियस भी बना सकती हैं। 

Image Credit:pinterest and unsplash 

गुथी हुई चोटी को गजरे से सजाएं

Create Image :

हेयरस्टाइल को नया लुक देने के लिए आप अपनी सिंपल सी चोटी को खूबसूरत गजरे से सजा सकती हैं। अपनी चोटी को गजरे की अलग अलग लेयर से सजाएं और बालों के ऊपरी हिस्से में भी गजरे की पतली लेयर लगाएं। ये हेयर स्टाइल आपके संगीत सेरेमनी में स्टाइल जोड़ेगा। 

जूड़े को गजरे से पूरी तरह से कवर करें

Create Image :

इस हेयर स्टाइल के लिए आपको अपने बड़े जूड़े को गजरे से पूरी तरह से कवर करना है। इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले पीछे की तरफ जूड़ा या बन बनाएं और इसे मोगरे के गजरे से पूरी तरह कवर करें। ये हेयर स्टाइल आपकी शादी के किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आप बालों को ढकने के लिए नेट की चुन्नी लेती हैं तो ये ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। 

इसे भी पढ़ें:करवा चौथ पर बालों में गजरा लगाने के टिप्स और स्टाइल जानें

जूड़े के चारों तरफ गजरा लगाएं

Create Image :

इस हेयर स्टाइल को आप बहुत ही आसानी से किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक साधारण सा जूड़ा बनाना है और उसके चारों तरफ गजरा लपेटना है। इस हैरस्टीले में आपको गजरे की पतली सी लेयर को जूड़े के चारों और लपेटना है। 

 

जूड़े के साथ जालीदार गजरा

Create Image :

अगर आप इसे सिंपल तरीके से रखना चाहती हैं तो एक व्हाइट ब्रेडेड बन कवर चुनें और बन को इससे कवर के लिए एक समान सफेद रंग के गजरे के साथ इसे मैच करें। अगर आप इस हेयर स्टाइल को कलरफुल लुक देना चाहती हैं तो इसे बीच-बीच में लाल और गुलाबी फूलों से भी सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल भी आपको शादी के किसी भी फंक्शन में गॉर्जियस लुक दे सकती है।(ट्रेंडी ब्राइडल हेयर स्टाइल )

 

खुले बालों में साइड गजरा

Create Image :

ये हेयरस्टाइल मुख्य रूप से खुले बालों को गॉर्जियस लुक देने के लिए बनाई जाती है। इस तरह की हेयर स्टाइल के लिए आपको बालों को खुला ही रखना है और इसके एक तरफ गजरे को क्लिप से फंसाना है। ये मुख्य रूप से साउथ इंडियन लुक को परफेक्ट बनाती है। 

लाल फूलों का हाफ गजरा

Create Image :

इस तरह के गजरा हेयर स्टाइल के लिए आप किसी भी तरह का बन बनाएं। आप कई सारी चोटियों का बन बनाएं और हाफ बन में गजरा लगाएं। आप इस स्टाइल के साथ लाल गुलाब के फूलों के गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

हाई बन में गजरा

Create Image :

इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप हाई बन बनाएं और इसके ऊपर की तरफ से गजरे को सजाएं। इस हेयर स्टाइल में आपको बन को चारों तरफ से गजरे से नहीं लपेटना है बल्कि सिर्फ ऊपरी लेयर को ही गजरे से सजाना है। इसके लिए आप रंग बिरंगे फूलों के गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

 

लोअर बन में गजरा

Create Image :

इस गजरा हेयर स्टाइल के लिए आपको नीचे की तरफ का सिम्पल बन बनाना है और इसे चारों तरफ से गजरे से सजाना है। ये बन बनाना बहुत आसान होता है और आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।