ये 5 टिप्‍स अपनाएंगी तो परफ्यूम की खुशबू से पूरा दिन महकती रहेंगी

परफ्यूम की खुशबू कुछ समय बाद खत्म क्यों हो जाती हैं तो इस वीडियो में दिए हैक्‍स अपनाकर आप इसे लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं।

Pooja Sinha

हम जब भी बॉडी पर मिस्‍ट या परफ्यूम लगाते हैं, इसकी खुशबू कुछ देर बाद ही चली जाती है। कुछ तरह की स्किन पर तो परफ्यूम थोड़ी सी देर में ही गायब हो जाता है। आप भी हमेशा इस बात से परेशान रहती हैं कि महंगे और अच्छे ब्रांड का परफ्यूम इस्‍तेमाल करने के बावजूद खुशबू कुछ समय बाद खत्म क्यों हो जाती है? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कुछ हैक्‍स लेकर आए हैं। वीडियो में दिए इन हैक्‍स को अपनाकर आप पूरा दिन महकती रहेंगी।

परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकारर रखने के ब्‍यूटी ट्रिक्‍स

  • अपने कानों के पीछे, कलाई और कोहनी और घुटनों के अंदरूनी हिस्‍से और गले के आस-पास पल्‍स पॉइन्‍स को पता लगाएं और उन पर स्‍प्रे करें।
  • स्प्रे करने से पहले, अपनी बॉडी को मॉइस्चराइज करें क्योंकि नमी सुगंध को लॉक कर देती है।
  • अपने बालों पर स्प्रे करें लेकिन सीधे नहीं। अगर सीधे बालों पर स्‍प्रे करेंगी तो अल्‍कोहल बेस  फ्रेगनेस आपके बालों के ऑयल को सुखाकर उसे ड्राई कर देगी। लंबे समय तक खुशबू को बनाए रखने के लिए हेयरब्रश पर स्‍प्रे करके बालों में करें। आप हेयर फ्रेगनेस पर निवेश कर सकती हैं, जो आपके बालों को धोने के बीच बेहतर बनाता है।
  • नहाने वाले पानी में अगर आप अपनी पसंदीदा खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर नहा लें, तो उससे भी आपकी बॉडी दिनभर महकती रहेगी।
  • ड्रेस पर भी आपका हल्का-सा परफ्यूम स्प्रे करना भी न भूलें।