क्या आप भी उन लेडीज़ में से एक है जिनके फेस पर आए पिंपल्स ने उनकी ब्यूटी को कम कर रखा है, अगर हां तो ये आसान घरेलू उपाय आप ही के लिए हैं जिससे आपके चेहरे के पिंपल्स रातोंरात घायब हो जाएंगे।
बेहद ही आसान है ये उपाय जिन्हें इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के पिंपल्स तो गायब होंगे ही और साथ ही चेहरे पर गजब का निखार भी आ जाएगा।
शहद का करें ऐसे इस्तेमाल
शहद एक नेचुरल एंटीबायोटिक है जो आपकी स्किन को खूबसूरत बना कर रखता है। साथ ही शहद उन बैक्टीरिया को मारता है जिनके कारण पिंपल्स होते हैं और झुर्रियों को भी दूर करता है। शहद में ऐसे कई एंटीऑक्सिडेंट्स हैं जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं।
नाइट में अपने पिंपल्स पर शहद लगाकर उसे band-aid से कवर कर लें। इसके बाद सुबह साफ पानी से मुंह धो ले। कुछ ही दिनों में आपको पिंपल्स पर फर्क नजर आने लगेगा और साथ ही आपका चेहरा भी चमकने लगेगा।
नीम का करें ऐसे इस्तेमाल
नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से स्कीन बेदाग और बेहद ही चमकदार बन जाती है। सिवेशस ग्लैंड्स (sebaceous glands) के ओवरएक्टिव होने पर और साथ ही गंदे बैक्टीरिया की वजह से रोमछिद्र बंद हो जाने के कारण पिंपल्स होते हैं। नीम फेस मास्क के इस्तेमाल से आप पिंपल्स की परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।
नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर नीम फेस मास्क आपको झुर्रियों और झाइयों से दूर भी रख सकता है। साथ ही नीम फेस मास्क लगाने से स्किन के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं जिस कारण स्किन काफी साफ और आकर्षक नजर आती है।
जीरे का करें ऐसे इस्तेमाल
क्या आपने कभी सोचा है कि जीरा आपके पिंपल्स को रातोंरात कम कर सकता है। जी हां, जीरा पीसकर लगाने से पिंपल्स खत्म हो जाते हैं और आपकी स्किन ग्लो करने लगती हैं।
शहद, जीरा और नीम के अलावा और भी ऐसी चीजें हैं जिन्हें लगाने से आपके चेहरे से रातोंरात पिंपल्स दूर हो जाएंगे। इसके लिए आपको देखना होगा यह वीडियो
Credits
Producer: Prabjot Kaur
Editor: Syed Afraz