कुछ ही दिनों में इमली के इस्तेमाल से खिल उठेगा चेहरे का नूर
जिस तरह से बोरिंग खाने का स्वाद भी चटपटा बना देती है उसी तरह से खूबसूरती में भी चार चांद लगा देती है इमली। जानें क्या है एक्सपर्ट की राय।
खट्टी-मीठी इमली का भारतीय खाने में एक अलग जगह है। इसका इस्तेमाल खाने को चटपटा बनाने के लिए किया जाता है। इसके health benefits के कारण इसका वर्णन आयुर्वेद में भी किया गया है। लेकिन हम में से शायद ही किसी को मालूम है कि इमली का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए भी किया जाता है। इमली में मौजूद nutrients से स्किन सॉफ्ट बनती है और चेहरे पर निखार आता है। इमली में skin-friendly nutrients विटामिन B, विटामिन C, केरोटिन, पोटेशियम औऱ मैग्नेशियम होते हैं।
अगर विश्वास नहीं होता तो आज से ही घर पर इस आर्टिकल में दिए हुए टिप्स को आजमाइए। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।