हम जब भी फैशन की बात करते हैं तब हमारा सीधा फोकस outfit और makeup पर होता है। हम हमेशा hairstyle को अनदेखा कर देते हैं। Hairstyle को ignore करना हमारी सबसे बड़ी भूल होती है। किसी भी तरह के फैशन में outfit और makeup के साथ आपका hairstyle भी सबसे अहम होता है। अगर आपके बालों का style अच्छा नहीं है तो आप कितना भी अच्छा outfit पहन लें या makeup कर लें... बिना अच्छे hairstyle के सारी मेहनत बेकार हो जाती है। अगर आपने अच्छी से अच्छी dress पहनी है और makeup भी आपने अच्छा किया है लेकिन आपका hairstyle ठीक नहीं है तो आपका पूर फैशन बर्बाद हो सकता है।
वो तो शुक्र है इंडियन डिज़ाइनर्स का जिन्होंने बॉलीवुड celebs के ज़रिये अच्छे-अच्छे hairstyle हमें दिए हैं। बॉलीवुड ने हमें haistyle के मामले में हमें ढ़ेरों options दिये हैं। जिसकी वजह से हमारे सामने hairstyle को लेकर कभी कोई कमी नहीं हुई।
याद कीजिए सोनम कपूर और ऐशवर्या राय बच्चन का Cannes में stunning look जो आपको अपने बालों के style के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा।
आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कुछ hairstyles के बारे में जो आप अपने ethnic wear पर carry कर सकती हैं।
दिखेंगी हुस्न की मल्लिका अगर अपने ethnic outfit पर रखेंगी ये hairstyles
आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कुछ hairstyles के बारे में जो आप अपने ethnic wear पर carry कर सकती हैं।